Snap के Spectacles AR Glasses: ऑगमेंटेड रियलिटी की ओर एक और कदम

By Team Creator Click

Snap अथवा Snapchat नें हाल ही में अपने नए Spectacles AR Glasses को लांच किया है। Snap द्वारा निर्मित Spectacles AR Glasses ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) टेक्नोलॉजी पर बने हुए हैं। ये चश्मे Snap Inc. द्वारा बनाए गए हैं, और ये चश्में विशेष रूप से Snap OS पर आधारित हैं, जो डिजिटल अनुभव को सहज और आकर्षक बनाते हैं। सीधे और आसान शब्दों में समझे तो Snap के Spectacles AR Glasses चश्मे की सहायता से हम स्मार्टफोन के सारे काम बिना फोन के केवल AR चश्में को लगाकर कर सकते हैं। 

Snap AR Spectacles क्या है?

Snap द्वारा बनाये गए Spectacles AR Glasses एक विशेष प्रकार का AR चश्मा होता है। यह संवर्धित वास्तविकता (Augmented Reality) टेक्नोलॉजी का उपयोग कर के बनाए गए हैं। इनकी सहायता से हम आने वाले समय में हम बिना मोबाइल के ही हवा में हाथ हिला कर अपने मोबाइल का पूरा उपयोग कर सकते हैं। हम जो भी टास्क करेंगे उसे हम Snap के AR चश्में की सहायता से देख सकेंगे।

Snap Spectacles: Live On-Stage AR Glasses Demo

इन AR Glasses का उपयोग करने पर आप रियल टाइम में वर्चुअल चीजों को छोटा बड़ा कर सकेंगे। जहाँ यह आपको 3D का अनुभव भी देगा। जिससे आपको एक शानदार AR का अनुभव प्राप्त होगा। 

Snap Spectacles कैसे काम करता है?

Snap Spectacles AR Glasses को कई प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया है, जिस कारण यह AR ग्लासेस उपयोगकर्ताओं को एक शानदार और प्रभावशाली अनुभव प्रदान करता है। 

  • कैमरे और सेंसर का उपयोग: इन चश्मो में हाई क्वालिटी वाले कैमरे एवं सेंसर का प्रयोग किया गया है। जिसकी सहायता से यह हमारे आसपास के वातावरण को रियल टाइम में स्कैन करते हैं और हमें चश्मे में लगे स्पेशल ग्लास के माध्यम से उससे संबंधित चीजों को प्रदर्शित करते हैं। Snap AR Glasses में दो कैमरे दिए गए हैं, जो हमारे आसपास के वस्तु एवं स्थान की पहचान करते हैं और फिर हमें Augmented Reality से जोड़ते हैं। 
  • Snap OS और स्पेशल लेंस: Snap Spectacles का ऑपरेटिंग सिस्टम Snap OS पर आधारित है, जो विशेष रूप से AR अनुभवों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ, Snap के Lens Studio द्वारा बनाए गए लेंस का उपयोग इन चश्मों में किया जा सकता है। यह तकनीक AR लेंस और डिजिटल इफेक्ट्स को एक साथ जोड़ने में सहायता करती है, जिससे यूजर्स को उनकी AR दुनिया में एक नया अनुभव मिलता है।
  • इमर्सिव डिस्प्ले: इन स्नैप Spectacles में एक टॉप-क्लास डिस्प्ले होता है, जो दूसरे डिस्प्ले की तुलना में बहुत ज्यादा ही क्लियर और सटीक डिस्प्ले को दिखाता है। इन चश्मों का इमर्सिव डिस्प्ले उपयोगकर्ताओं को रियल और डिजिटल चीजों को एक साथ देखने में मदद करता है, जिससे उनका AR अनुभव और भी वास्तविक प्रतीत होता है।
  • हैंड्सफ्री कंट्रोल: Snap Spectacles में टच इंटरफेस और हैंड्स-फ्री कंट्रोल के फीचर्स हैं, जिसकी सहायता से यूजर बिना किसी रूकावट के इस अपने हिसाब से आसानी से उपयोग कर सकता है। इसके साथ इसमें वॉइस कमांड का भी ऑप्शन दिया गया है। जिससे यह यूजर को पूरी तरह से हैंड्स फ्री कंट्रोल देता है। 

Spectacles Build और डेवलपर्स के लिए अवसर

Snap ने Spectacles के साथ डेवलपर्स को AR अनुभवों को पर्सनलाइज्ड और ओपन-सोर्स बनाने के लिए Spectacles Build प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। इस प्लेटफार्म की सहायता से नए डेवलपर्स अपने खुद के AR लेंस और नए इंटरएक्टिव AR बना सकते हैं। जिसे स्नैप प्लेटफार्म पर बेचा भी जा सकता है। इस Spectacles Build प्लेटफॉर्म की सहायता से डेवलपर्स अपनी कल्पना को रियलिटी में बदल सकते हैं।

AR Glasses का भविष्य

Snapchat AR Spectacles
Snapchat AR Spectacles

विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने नए-नए एडवांस AR Glasses बनाने में लगी हुई है। वैसे इसकी शुरुआत तो काफी पहले हो चुकी थी जिसमें गूगल नें अपने Google Glass को 2013 में लांच किया था। इसी तरह से फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा नें अपनें Orion AR Glasses को लांच किया था। अभी हाल ही में एप्पल नें भी अपने Apple Vision Pro मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को लांच किया था। इन सब के अलावा भी कई अन्य कम्पनियाँ अपने-अपने एआर ग्लासेज को लांच कर रही हैं। लेकिन इन सब में एक समानता है इनमें से कोई भी AR Glass अभी तक सफल नहीं हुआ।

लेकिन जिस प्रकार से Snap Spectacles AR Glasses ने AR के क्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयास किया है, उससे साफ है कि यह तकनीक भविष्य में और उन्नत होकर आएगी। यह चश्मा न केवल आज के उपयोगकर्ताओं के लिए नए अनुभव ला रहा है, बल्कि भविष्य में AR को और अधिक उपयोगी और विस्तृत बनाएगा। सभी AR ग्लास बनने वालीं कंपनियों का उद्देश्य न केवल तकनीक को वास्तविकता के साथ मिलाना है, बल्कि इसे एक ऐसा उपकरण बनाना है, जिससे हर कोई अपने रोजमर्रा के जीवन में संवर्धित वास्तविकता (Augmented Reality) का हिस्सा बना सके।


Snap Spectacles AR Glasses ने AR टेक्नोलॉजी को एक नया आयाम दिया है। यह चश्मा मनोरंजन, शिक्षा, और सामाजिक इंटरैक्शन के क्षेत्र में कई तरह से लाभकारी साबित हो सकता है और AR को एक नई दिशा में ले जा रहा है। आप को यह पोस्ट कैसा लगा हमें अवश्य बताएं एवं ऐसी Next Generation Technologies के लिए हमसे जुड़े रहें।

Leave a Comment