नमस्कार स्वागत है आप सभी का Creator Click के इस Web Development Cousre Series में, यहां हम सीखेंगे कि आप किस प्रकार से वर्डप्रेस की सहायता से बेहद आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं। यहां हमने आपके लिए एक कंपलीट वेबसाइट डेवलपमेंट सीरीज लॉन्च की है, जिसकी सहायता से आप मात्र 4 से 5 घंटों के अंदर वेबसाइट बनाना सीख सकते हैं। यहां हम आपको केवल बेसिक्स नहीं सिखाएंगे बल्कि इन 4 से 5 घंटों में आप एक 100% कंप्लीट वर्किंग वेबसाइट बना पाएंगे। आज के समय में पूरी दुनिया में लगभग लगभग 35% वेबसाइट वर्डप्रेस सीएमएस का प्रयोग करती है। अर्थात आपको दुनिया की हर तीसरी अथवा चौथी वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही मिलेगी। आज के समय में वर्डप्रेस एक बहुत ही लोकप्रिय कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम बन चुका है। आज अच्छे और सफल वेब डेवलपर्स भी वर्डप्रेस का प्रयोग अपने काम को और आसान बनाने के लिए करते हैं।

उदाहरण के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट के न्यूज़ वेबसाइट को देख सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट जो आज के समय की एक बहुत बड़ी टेक कंपनी है और माइक्रोसॉफ्ट की न्यूज़ वेबसाइट भी वर्डप्रेस पावर्ड है।
क्या है यह Web Development Course?
यह Web Development Course उन सभी स्टूडेंट्स के लिए है जो कम से कम समय में Web Development सीखना चाहते हैं। यदि आप भी कम से कम समय में अपनी एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको यह कोर्स जरूर ट्राई करना चाहिए।
यदि आप भी एक सफल वर्डप्रेस डेवलपर बनना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए इस फॉर्म को भर सकते हैं।
हर महीने आप में से चुने गए पहले 200 स्टूडेंट्स को यह कोर्स 100% मुफ्त में मिलेगा। हमने कुल मिलाकर 2022 में 2022 लोगों को यह कोर्स देने का फैसला किया है।
हम इस कोर्स को दो वर्जन में लांच करेंगे जिनमे एक फ्री रहेगा सभी के लिए और एक पेड सीरीज कोर्स रहेगा, जिसमे आपको हर टाइप के वेबसाइट्स की अलग अलग विडियो मिलेगी। जिसे देख कर आप किसी भी टाइप की साईट बना सकेंगे और इस कोर्स के साथ-साथ हम आपको जूम अथवा गूगल मीट इत्यादि की सहायता से ऑनलाइन सपोर्ट भी देंगे। जिससे यदि आपको वेबसाइट बनाते समय कोई भी दिक्कत आती है तो वहां हम आपको लाइव सपोर्ट दे पाएंगे।
आशा है यह कोर्स आप सभी के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। आने वाली अपडेट्स के लिए आप हमें हमारे यूट्यूब चैनल अथवा फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं।
bahut badhiya hai bhaiya i am too excited to learn make website or blog to you