भारत में एक वेबसाइट बनवाने में कितना खर्चा अता है?

भारत में एक वेबसाइट बनवाने में कितना खर्चा अता है?

एक वेबसाइट बनाने के लिए तीन चीज बहुत जरूरी होती है पहला डोमेन नेम दूसरा होस्टिंग और  तीसरा वेब डेवलपमेंट  जो आप स्वयं बना सकते हैं या किसी से बनवा सकते हैं।

1 - डोमेन नेम 

वेबसाइट के नाम को डोमेन नेम कहते हैं उदाहरण के लिए Google.com, YouTube.com, facebook.com.

2- होस्टिंग

जहां हमारे वेबसाइट के कंटेंट (जैसे फोटोस वीडियो और हमारे वेबसाइट की कोडिंग इत्यादि) सेव रहते हैं उसे हम सर्वर अथवा होस्टिंग कहते हैं।

3- वेब डेवलपमेंट

आज के समय ने वेबसाइट 3 प्रकार से बनाई जातीं है। - स्टेटिक वेबसाइट,  - डायनेमिक वेबसाइट एवं  - ई-कॉमर्स वेबसाइट। 

यदि आप भी अपनी एक वेबसाइट बनवाने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।