Windows का सबसे बेस्ट मीडिया प्लेयर, VLC

By Yogi Deep

यह तो हम सभी लोग जानते हैं कि यदि आपको अपने कंप्यूटर लैपटॉप अथवा स्मार्टफोन में कोई भी मीडिया चलानी हो, जैसे की ऑडियो, वीडियो इत्यादि तो उसके लिए एक मीडिया प्लेयर की आवश्यकता होती है। तो ऐसे में आज हम आपको विंडो की दो सबसे बेस्ट मीडिया प्लेयर के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

क्या होता है मीडिया प्लेयर

मीडिया प्लेयर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जिसकी मदद से हम ऑडियो एवं वीडियो फ़ाइलों को चला सकते हैं। उदाहरण के लिए जी सॉफ्टवेयर की मदद से हम फिल्में देखते हैं, गाने सुनते हैं अथवा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करते हैं ऐसे सॉफ्टवेयर्स को मीडिया प्लेयर कहते हैं। 

यदि आप कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं तो आप सभी को विंडोज मीडिया प्लेयर के बारे में अवश्य पता होगा, क्योंकि यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इनबिल्ट आता था। इसके अलावा यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो उसमें एमएक्स प्लेयर, रियल वन प्लेयर इत्यादि काफी प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस है, जिनका उपयोग स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा किया जाता था। 

वर्तमान में मार्केट में कई ढेर सारे मीडिया प्लेयर्स आ चुके हैं, जिनमें से कई ऐसे मीडिया प्लेयर है जो कई ढेर सारे फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करते हैं। जिनमें से आज हम कंप्यूटर के दो सबसे बेस्ट मीडिया प्लेयर्स के बारे में जानेंगे।

वीएलसी मीडिया प्लेयर:  Windows का सबसे पावरफुल मीडिया प्लेयर

VLC Media Player
VLC Media Player
डेवलपरVideoLAN Project
लांच1 फ़रवरी 2001
प्रोग्रामिंग भाषाC, C++, Objective-C using Qt
ऑपरेटिंग सिस्टमCross-platform: Windows, Linux, Mac OS X, Unix, iOS और Android
भाषाMultilingual
प्रकारMedia player
लाइसेंसGNU General Public License v2 or later
वेबसाइटVideoLAN.org

वीएलसी मीडिया प्लेयर (VLC Media Player) एक प्रकार का पोर्टेबल मीडिया प्लेयर है जिसे वीडियोलैन (VideoLAN) द्वारा बनाया गया है। VLC का पूरा नाम वीडियो लैन क्लाइंट (VideoLAN Client) है। इस मीडिया प्लेयर को सबसे पहली बार 1 फरवरी 2001 को लांच किया गया था। इसके बाद से यह धीरे-धीरे इतना प्रसिद्ध हुआ कि यह Windows का सबसे पावरफुल मीडिया प्लेयर बन गया। 

वर्तमान में वीएलसी मीडिया प्लेयर लगभग लगभग सभी प्रकार के ऑडियो वीडियो फाइल फॉर्मैट्स को सपोर्ट करता है। यानी इस मीडिया प्लेयर की सहायता से आप किसी भी प्रकार के ऑडियो अथवा वीडियो को देख या सुन सकते हैं। VLC में आप हर प्रकार की फाइल्स, डिस्क, वेबकैम, डिवाइसेज और स्ट्रीम्स को चला सकते हैं। वर्तमान में वीएलसी मीडिया प्लेयर विंडोज, मैक, लाइनेक्स, एंड्रॉयड एवं आईओएस जैसे सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। 

वीएलसी मीडिया प्लेयर को C लैंग्वेज में लिखा गया है, एवं वर्तमान में यह Native, .NET, Java, Python, Go and Cocoa जैसे प्लेटफॉर्म्स का भी उपयोग करता है। यह मीडिया प्लेयर करप्ट ऑडियो वीडियो फाइल्स को भी चलाने में सक्षम है क्योंकि यह फाइल्स को चलाने के लिए पैकेट का उपयोग करता है।

वीएलसी मीडिया प्लेयर इतना प्रसिद्ध क्यों है?

वीएलसी मीडिया प्लेयर के प्रसिद्ध होने के पीछे वैसे तो कई कारण जिनमें से कुछ प्रमुख को यहां नीचे दर्शाया है।

  • वीएलसी मीडिया प्लेयर अब तक का सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला मीडिया प्लेयर है। अभी तक इसे 26 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। 
  • पूर्ण रूप से फ्री होने के बावजूद भी इसमें आपको किसी भी प्रकार का यूजर ट्रैकिंग, ऐड अथवा स्पाइवेयर नहीं मिलता है।
  • यह अभी तक का सबसे लाइट और सबसे फास्ट मीडिया प्लेयर है, जिसमें आपको बहुत तेज हार्डवेयर डिकोडिंग देखने को मिलती है।
  • वीएलसी मीडिया प्लेयर में आपको सबटाइटल सिंक्रनाइजेशन, ऑडियो वीडियो फिल्टर जैसे बेहतरीन एडवांस कंट्रोल फीचर दिए गए हैं। 
  • वीएलसी पूर्ण रूप से ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है, अर्थात इस हजारों लोगों ने मिलकर बनाया है।
  • इसमें आप MPEG-2, MPEG-4, H.264, MKV, WebM, WMV, MP3 आप जैसे कोडेक्स को बिना किसी कोडेक पैक डाउनलोड किए चला सकते हैं।
  • यह Windows, Linux, Mac OS X, Unix, iOS और Android जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक पैकेट आधारित मीडिया प्लेयर है जिस कारण यह खराब फॉर्मेट वाले अथवा अधूरे वीडियो को भी चला सकता है। 
  • इन सबके साथ इसमें आपको कई प्रकार के इफेक्ट्स और फिल्टर जैसे टूल्स भी मिल जाते हैं। 
  • इस मीडिया प्लेयर के जरिए आप डायरेक्ट इंटरनेट के वीडियो को अपने पीसी पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
  • इन सबके अलावा आपको इसमें कई ढेर सारे शॉर्ट कीज भी मिलते हैं जो ऑडियो वीडियो देखते समय आपको कई प्रकार के फंक्शंस को एक्सेस करने की अनुमति देते हैं, जिससे आपका ढेर सारा समय बचता है।
  • वीएलसी मीडिया प्लेयर की सहायता से आप डायरेक्ट स्क्रीन कास्ट एवं डेस्कटॉप रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • वीएलसी मीडिया प्लेयर को आप बिना इंस्टॉल किये भी प्रयोग कर सकते हैं। 

कंट्रोल्स

आप डायरेक्ट इसके इंटरफेस से इसे कंट्रोल कर सकते हैं, इसके अलावा आप इन तरीकों से भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

  • कन्फीगरेबल हॉटकीज़
  • माउस जेश्चर्स
  • लैपटॉप मोशन
  • डी-बस
  • एंड्रोएड एपीपी
  • LIRC और अवरक्त नियंत्रक

Download VLC Media Player

अतः VLC Media Player आज तक का सबसे बेस्ट मीडिया प्लेयर है। यह एक पावरफुल और बेहतरीन म्यूजिक और वीडियो प्लेबैक का अनुभव देता है। इसके अलावा इसका सरल इंटरफेस और इसमें दी गई बेहतरीन सुविधाएं यूजर्स को काफी पसंद आती हैं। अतः जब भी लोगों को किसी मीडिया प्लेयर की जरूरत होती है, चाहे वह पीसी में हो या फिर स्मार्टफोन में हो, लोगों की पहली पसंद वीएलसी मीडिया प्लेयर ही है।


Creator Click से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए “JOIN” बटन को दबाकर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें !

Leave a Comment