Airtel Xstream AirFiber, भारत का पहला 5G FWA सर्विस हुआ लॉन्च

By Yogi Deep

Airtel Xstream AirFiber देश का पहला 5G FWA Wi-Fi सर्विस है, एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर क्या है एवं इस 5G Wi-Fi AirFiber के क्या-क्या फायदे हैं? एवं Airtel AirFiber Plans, Airtel AirFiber Device Price एवं इंस्टालेशन चार्जेस क्या है? इन सभी को हम इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Airtel Xstream AirFiber क्या है?

भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने 5G वायरलेस वाईफाई सर्विस Airtel Xstream AirFiber को लॉन्च कर दिया है। यह एक फिक्स्ड वॉयरलैस एक्सेस अर्थात (FWA) सर्विस है, जिन्हें वर्तमान में भारत के 2 राज्यों दिल्ली एवं मुंबई में लॉन्च किया गया है।

एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है, जो Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी से लैस है, जिस कारण यह हमें सुगम एवं तेज गति की इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है, जिस कारण आप एक साथ 64 डिवाइसों को कनेक्ट करके चला सकते हैं।

एयरटेल नें अपने प्रेस रिलीज में बताया है कि एयरटेल देश का पहला 5G वायरलेस Wi-Fi सर्विस प्रोवाइडर है जो ऐसे उपभोक्ताओं को भी हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ेगा जहां हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा नहीं है। एयरटेल उन सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं को अपने हाई स्पीड 5G एयरफाइबर से जोड़ेंगा जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है।

Airtel Xstream AirFiber Details

सर्विस का नामAirtel Xstream AirFiber
तकनीकFixed Wireless Access (FWA)
नेटवर्क5g
लॉन्च तिथि7 अगस्त 2023
उपलब्धतावर्तनाम (अगस्त 2023) में दिल्ली एवं मुंबई
गति100 एमबीपीएस
कुल कीमत₹7733
मासिक चार्ज₹799/ माह
सर्विस प्रदाताभारती एयरटेल
Airtel Xstream AirFiber full Details

Airtel 5G FWA टेक्नोलॉजी क्या है?

Fixed Wireless Access (FWA) एक प्रकार की 5G या 4G नेटवर्क पर चलने वाली तकनीक है जिसके माध्यम से हम फाइबर ऑप्टिक केबल की जगह 5G या 4G रेडियो फ्रिकवेंसी का प्रयोग करके हम फिक्स्ड ब्रॉडबैंड का प्रयोग करते हैं। FWA टेक्नोलॉजी का उपयोग घर एवं ऑफिस को इंटरनेट से जोड़ने के लिए किया जाता है।

(FWA) फिक्स्ड वॉयरलैस एक्सेस एक प्रकार की तकनीक है जो हाई स्पीड सिगनल को भेजने के लिए Radio Waves का प्रयोग करती है जिसके माध्यम से हम डाटा ट्रांसफर करते हैं। वर्तमान में यह टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही है, इस तकनीक के उपयोग से हम ऐसे जगहों पर भी हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर पाते हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी संभव नहीं होती है।

AirFiber Benefits and Limitations फायदे एवं नुकसान

Airtel Xstream AirFiber 5G
Airtel Xstream AirFiber 5G

Airtel AirFiber Benefits

  • Airtel Xstream AirFiber राउटर में वाईफाई 6 तकनीक इन बिल्ट होने के कारण आपको बेहतरीन कवरेज एवं अच्छी स्पीड मिलेगी। 
  • यह एयर फाइबर डिवाइस इंस्टॉल करने में बेहद आसान होता है, आपको केवल डिवाइस को पावर देना है और आपका एयर फाइबर वाईफाई सर्विस शुरू हो जाएगा।
  • आप इस राउटर को इसके एयरफाइबर ऐप के जरिए आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

Airtel AirFiber Limitations 

  • फिक्स्ड वॉयरलैस एक्सेस (FWA) होने के कारण सेल्यूलर टावर से अधिक दूरी होने पर इसकी कवरेज एवं स्पीड कम हो जाएगी।
  • आपके एवं आपके डिवाइस के बीच में पेड़ पौधे एवं बिल्डिंग इत्यादि इसके रेंज को बाधित कर सकते हैं।
  • बेहद नई टेक्नोलॉजी होने के कारण अभी भी इस पर कार्य किया जा रहा है, अतः इस कारण इसमें कनेक्शन ड्रॉप होने के चांसेस एवं धीमी गति जैसी समस्या आ सकती है।

Airtel AirFiber Plans – एयरटेल एयरफाइबर प्लान

वर्तमान में Airtel Xstream AirFiber Plan ₹799 से शुरू है जिसमें आपको 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस सर्विस को लेने के लिए आपको 2500 रुपए का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट कराना होगा, जिसकी अवधि 6 महीने तक की होगी। इसके साथ ही आपको कम से कम 6 महीने का रिचार्ज करवाना अनिवार्य होगा। अर्थात आपको कुल मिलाकर ₹7733 का भुगतान करना पड़ेगा।

Airtel AirFiber Device Price क्या है कीमत

Airtel 5g AirFiber Device की कुल कीमत ₹7733 है, जिसमें आपको ₹4435 का 6 महीने का प्लान खरीदना होगा, इसके साथ ही आपको एयरटेल एयरफाइबर डिवाइस के लिए ₹2500 का सिक्योरिटी डिपाजिट कराना होगा, यह एक रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट है। इअकी अवधि 6 महीने की है यदि आप 6 महीने के अन्दर एयरटेल के इस कनेक्शन को बंद करवाते हैं तब उस समय यह सिक्योरिटी डिपॉजिट आपको वापस मिल जाएगा।

Airtel AirFiber Launch Date

एयरटेल एयरफाइबर 7 अगस्त 2023 को भारत के 2 शहरों दिल्ली एवं मुंबई में लांच किया गया है। इसे देश के 2 बड़े शहरों में लांच करके एयरटेल इसकी टेस्टिंग कर रहा है। जैसे ही इसकी टेस्टिंग सफल होती है एयरटेल से पूरे देश में लांच कर देगा।

Airtel AirFiber Apply Online ऑनलाइन कनेक्शन कैसे लें

Airtel Xstream AirFiber का प्रयोग करने के लिए, आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है। इसका प्रयोग करने के लिए आपको एयरटेल का एयरफाइबर डिवाइस खरीदना होगा, जिसके माध्यम से आप हाई स्पीड वॉयरलैस इंटरनेट का प्रयोग कर पाएंगे। वर्तमान में यह डिवाइस केवल दिल्ली एवं मुंबई के कुछ एयरटेल रिटेल स्टोर में ही मिल रहे हैं। 

Airtel AirFiber Installation Charges क्या है इंस्टॉलेशन चार्जेस

Airtel AirFiber एक Plug and Play डिवाइस है, अगर इसमें आपको इंस्टॉलेशन का कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसे इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है, इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको केवल एयरटेल फाइबर डिवाइस खरीदना होगा एवं उसे पावर केबल से जोड़ देना है, बस आपका डिवाइस हाई स्पीड इंटरनेट के लिए तैयार है।

Airtel AirFiber New Connection कैसे लें

एयरटेल Airtel AirFiber का नया कनेक्शन लेने के लिए आपको केवल एयर फाइबर डिवाइस खरीदना होगा, यह एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है अतः आप केवल इसे पावर केबल से जोड़कर इसका प्रयोग कर सकते हैं।  एयरटेल AirFiber डिवाइस एक स्पेशल सिम के साथ आता है जिसे आप इस डिवाइस के साथ ही खरीद सकेंगे। 

Airtel AirFiber vs Jio AirFiber

Airtel AirFiber एवं Jio AirFiber दोनों एक ही प्रकार की FWA टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं। जैसा आप जान ही गए होंगे कि एयरटेल ने अपने एयरफाइबर को लॉन्च कर दिया है, वही जिओ ने अभी तक अपना एयर फाइबर लॉन्च नहीं किया है, परंतु जियो ने एयरटेल से बहुत पहले ही अपने एयरफाइबर की घोषणा कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिओ इस महीने के अंत तक अपना एयर फाइबर लॉन्च कर सकता है। अब देखना यह होगा की जिओ का यह AirFiber एयरटेल के AirFiber से कितना बेहतर हो सकता है।

5G कवरेज की बात करें तो एयरटेल की तुलना में जिओ का 5G कवरेज कहीं अधिक है। अतः यह हो सकता है कि जहां एयरटेल ने केवल 2 शहरों में अपना एयर फाइबर लॉन्च किया है, वही जिओ पूरे देश में एक साथ अपना एयर फाइबर लॉन्च कर सकता है।

FAQ

Airtel Xstream AirFiber क्या है?

Airtel Xstream AirFiber FWA एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है जो Wi-Fi 6 तकनीक पर चलता है वर्तमान में 100 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड देने में सक्षम है।

Airtel AirFiber कैसे खरीदें

Airtel AirFiber डिवाइस वर्तमान में दिल्ली एवं मुंबई में एयरटेल स्टोर पर उपलब्ध है।

Airtel AirFiber लगवाने का खर्च

Airtel Xstream AirFiber को लगवाने का खर्च ₹7733 है, जिसमें ₹4435 6 महीने का प्लान एवं ₹2500 का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट कराना होगा।

Airtel AirFiber Launch Date

7 अगस्त 2023

Airtel AirFiber Recharge plans

Airtel AirFiber का वर्तमान रिचार्ज प्लान ₹799 प्रति माह है।

Airtel Xstream AirFiber कस्टमर केयर नंबर

आप अपने एयरटेल नंबर से 121 पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

Airtel AirFiber Benefits

आप Airtel Xstream AirFiber के जरिये वायरलेस हाई स्पीड इन्टरनेट का प्रयोग कर पाएंगे।


Creator Click से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए “JOIN” बटन को दबाकर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें !

1 thought on “Airtel Xstream AirFiber, भारत का पहला 5G FWA सर्विस हुआ लॉन्च”

Leave a Comment