विश्व की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड

By Team Creator Click

आज के इस आधुनिक युग की कल्पना बिना इंटरनेट के नहीं की जा सकती है। आज सुबह सोकर उठने से लेकर रात को सोने तक के सफर में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। आज किसी को संदेश भेजना हो, फिल्में देखनी हो, गाने सुनने हो, क्रिकेट देखना हो अथवा किसी भी प्रकार का मनोरंजन करना हो या फिर सबसे आवश्यक किसी भी प्रकार का लेनदेन करना हो जैसे कि ऑनलाइन सामान मंगाना हो या फिर किसी को पैसे भेजने हो इन सभी प्रकार के कार्यों में इंटरनेट की भूमिका सबसे अहम है। जिस प्रकार इंटरनेट का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार इंटरनेट की स्पीड हमें कम महसूस होती जा रही है। इसी कारण आज के इस पोस्ट में हम दुनिया के सबसे तेज इंटरनेट स्पीड के बारे में जानेंगे।

विश्व की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड

विश्व में सबसे तेज इंटरनेट का विश्व रिकॉर्ड जापान के इंजीनियरों ने बनाया है। यह नया रिकॉर्ड 402 Tb/s (402 टेराबिट्स प्रति सेकेंड) है। इस इन्टरनेट स्पीड को टेस्ट करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग किया गया था।जापान की वर्तमान इन्टरनेट स्पीड अभी तक के सभी इंटरनेट रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है। यह भारत में उपलब्ध किसी भी  फाइबर ऑप्टिक इंटरनेट कनेक्शन से 402 हजार गुना तेज है। इसके साथ ही यह 5G से भी 400000 गुना से भी अधिक तेज है। अर्थात आप 400 हजार HD फिल्मों को मात्र एक सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं। अतः यह दुनिया की Fastest Internet Speed है। 

जापान के सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का रिकॉर्ड

जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर विश्व का पहला O to U-बैंड ट्रांसमिशन सिस्टम बनाया है, जो DWDM ट्रांसमिशन में सक्षम है। जिस कारण इस नए प्रयोग में जापान ने अपने पिछले इंटरनेट स्पीड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 402 टेराबीट्स प्रति सेकंड (402 Tb/s) के नए रिकॉर्ड को स्थापित किया है। इस रिकॉर्ड के कारण वर्तमान में यह विश्व का सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड है।

Schematic diagram of the transmission system
(Image Source – nict.go.jp) Schematic diagram of the transmission system
  • यह सिस्टम एक सामान्य ऑप्टिकल फाइबर पर आधारित है और इसमें खास तौर पर डिजाइन की गई ऐंप्लिफायर तकनीक का प्रयोग किया गया है। इन सिग्नल्स को 50 किलोमीटर लंबे ऑप्टिकल फाइबर पर ट्रांसमिट किया गया।
  • इस डेमोंस्ट्रेशन में 6 प्रकार के डिस्क्रीट ऐंप्लिफायर (DFA) O, E, S, C, और L बैंड्स में गेन (signal strength) बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए गए, और U-बैंड के लिए डिस्क्रीट और डिस्ट्रीब्यूटेड रमन ऐंप्लिफिकेशन तकनीक का उपयोग किया गया। साथ ही, ऑप्टिकल गेन को बराबर करने और बेहतर प्रोफाइल बनाने के लिए O/E बैंड्स में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया।
  • इसके अलावा, यह 37.6 THz की कुल बैंडविड्थ भी प्रदान करता है, जो पिछले रिकॉर्ड से 35% ज्यादा है। यह तकनीक “Beyond 5G” जैसी Next Generation Technology Services के लिए ऑप्टिकल नेटवर्क की डेटा ट्रांसमिशन क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी।
  • इस शोध को ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन (OFC) सम्मेलन 2024 में प्रस्तुत किया गया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा ऑप्टिकल कम्युनिकेशन सम्मेलन है। यह शोध पोस्ट-डेडलाइन पेपर के रूप में चुना गया और इसे 28 मार्च, 2024 को सैन डिएगो कन्वेंशन सेंटर, कैलिफोर्निया, USA में प्रस्तुत किया गया।

जिस कारण इस नए प्रयोग में जापान ने अपने पिछले इंटरनेट स्पीड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 402 टेराबीट्स प्रति सेकंड (402 Tb/s) के नए रिकॉर्ड को स्थापित किया है। इस रिकॉर्ड के कारण वर्तमान में यह विश्व का सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड है।

इससे पहले भी जापान बना चुका है विश्व रिकॉर्ड

दुनिया के सबसे तेज इन्टरनेट का पिछला रिकॉर्ड जापान नें 2021 में बनाया था, जिसकी अधिकतम गति (319 Tbps) 319 टेराबिट्स प्रति सेकंड्स थी। पिछले टेक्नोलॉजी में 4 कोर वाले ऑप्टिकल फाइबर केबल को विकसित किया गया था। जिसके साथ इसमें अत्याधुनिक लेजर एवं एंपलीफायर का प्रयोग किया गया था। पिछले रिकॉर्ड को बनाते समय उन्होंने 3001 किलोमीटर तक ऑप्टिक फाइबर का प्रयोग किया था जिसका डायमीटर 0.125 मिली मीटर था। यह प्रयोग बेंजामिन जे पटनम के नेतृत्व में शोधकर्ताओं द्वारा किया गया था। 

Part of the transmission system this time (Raman amplification section)
Part of the transmission system in 2021 time (Raman amplification section) (Image Source – nict.go.jp)

वर्तमान में उपलब्ध दुनिया के सबसे तेज इंटरनेट

आम उपभोक्ताओं के लिए सबसे तेज इंटरनेट कनेक्शन यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में उपलब्ध है। अमेरिका के इन्टरनेट सर्विस प्रदाता गूगल फाइबर, Verizon Fios एवं एक्सफिनिटी द्वारा उच्च गति इन्टरनेट सेवा प्रदान की जाती है जिसकी अधिकतम गति लगभग 2000Mbps (2Gbps) है। फरवरी २०२३ में गूगल फाइबर नें अपने 5Gbps का प्लान लांच किया है। जो अभी तक की सबसे उच्चतम इन्टरनेट स्पीड है, जो आम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।

सितम्बर 2023 में गूगल फाइबर नें आम उपभोक्ताओं के लिए 8Gbps तक के इन्टरनेट प्लान्स लांच किये हैं एवं Xfinity और Ziply Fiber कंपनियों नें 10Gbps तक के हाई स्पीड इन्टरनेट प्लान्स लांच किये हैं, हालाँकि यह प्लान्स कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर हैं एवं कुछ मुख्य जगहों तक ही सीमित है।

अमेरिका के अलावा अन्य कई देशों में अधिकतम 1000Mbps (1Gbps) तक की हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्टिविटी मिलती है। जिनमें यह मुख्य 10 देश सम्मिलित है।

विश्व के 10 प्रमुख सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड वाले देशों की सूचि

S.NCountry NameSpeed (Mbps)
1Singapore225.71 Mbps
2China223.49 Mbps
3Chile220.96 Mbps
4United Arab Emirates206.12 Mbps
5Hong Kong (SAR)201.79 Mbps
6Thailand198.98 Mbps
7United States192.73 Mbps
8Denmark192.23 Mbps
9Monaco174.47 Mbps
10Spain168.63 Mbps

यह वर्ष (2022) की औसत डाटा स्पीड (मेगा बिट प्रति सेकंड) में है।

फरवरी 2023 में भारत 81 वें स्थान पर, बांग्लादेश 104वें स्थान पर, श्रीलंका 130 वें स्थान पर एवं पाकिस्तान 150 वें स्थान पर था।

World's Fastest Internet Countries in Map
श्रोत – Speedtest Global Index (यहाँ यह स्पीड एक वर्ष (2022) का औसत डाटा स्पीड है।)

भारत में उपलब्ध इंटरनेट की अधिकतम गति

पिछले 10 वर्षों में भारत में इंटरनेट के क्षेत्र में क्रांति आई है और रिलायंस जिओ के आने के बाद इंटरनेट के क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास हुआ। आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व जहां इंटरनेट की अधिकतम स्पीड 10 से 12 एमबीपीएस की थी वही आज भारत में इंटरनेट की अधिकतम स्पीड 1000Mbps (1Gbps) की है।

 हालांकि भारत एक बहुत बड़ा देश है अतः देश के हर कोने तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचा पाना अभी भी काफी मुश्किल काम बना हुआ है। परंतु अगर हम भारत के मुख्य नगरों के बारे में बात करें तो वहां पर आपको ब्रॉडबैंड की सहायता से 1Gbps की स्पीड आसानी से मिल जाती है।

वर्तमान में यह निम्न टेलीकॉम प्रोवाइडर है जो हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराते हैं।

विश्व का सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा प्रयोग करने वाला देश

भारत में जिओ के आने के बाद भारत दुनिया का पहला सबसे ज्यादा डाटा प्रयोग करने वाला देश बन चुका है। यहां हम इंटरनेट यूजर्स की बात नहीं कर रहे हैं, यहां हम बात कर रहे हैं सबसे अधिक डाटा उपयोगकर्ताओं की, अतः इसमें संदेह ना रखें।

इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के क्रम में भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है। विश्व का सबसे ज्यादा इंटरनेट उपयोग करने वाला देश चीन है।

भारत में इंटरनेट की स्पीड, उपभोक्ता और डाटा कंजप्शन

  • स्पीड टेस्ट डॉट नेट के 2024 के रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व का 26वाँ सबसे तेज गति मोबाइल इंटरनेट प्रोवाइड कराने वाला देश है। जिसकी एवरेज डाउनलोड स्पीड 95.67 एमबीपीएस है।
  • भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट उपभोक्ताओं का देश है जहां उपयोगकर्ताओं की संख्या 836,860,000 है।
  • इंटरनेट डाटा खपत के मामले में भारत विश्व का प्रथम सबसे ज्यादा डाटा कंजप्शन करने वाला देश है। इसका कारण है भारत में मिलने वाला सस्ता डाटा। 

विश्व का सबसे धीमा इंटरनेट वाला देश 

विश्व में कई ऐसे देश हैं जहाँ इन्टरनेट ही उपलब्ध नहीं है परन्तु कई ऐसे देश हैं जिनकी इन्टरनेट स्पीड बहुत ही कम है। आइये एक नजर डालते हैं उन देशों की सूचि पर जिनकी इन्टरनेट स्पीड सबसे धीमी मानी जाती है। 

दुनिया के 10 सबसे धीमे इन्टरनेट वाले देशों की सूचि

S.N.Country NamesSpeed (Mbps)
1Cuba1.91 Mbps
2Afghanistan2.29 Mbps
3Turkmenistan2.40 Mbps
4Syria3.09 Mbps
5Yemen3.78 Mbps
6Niger3.96 Mbps
7Sudan4.87 Mbps
8Swaziland5.16 Mbps
9Burundi6.02 Mbps
10The Gambia6.14 Mbps

यह वर्ष (2022) की औसत डाटा स्पीड (मेगा बिट प्रति सेकंड) में है।

आप कैसे हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं 

आज के समय में ऑप्टिक फाइबर इंटरनेट की सहायता से आप हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके वायरलेस इंटरनेट स्पीड से काफी तेज होता है। अतः यदि आप घर अथवा ऑफिस के लिए इंटरनेट लगवाने की सोच रहे हैं तो आप ऊपर दिए गए निम्न टेलीकॉम प्रोवाइडर्स में से अपने पसंदीदा टेलीकॉम प्रोवाइडर को चुन सकते हैं।

नॉर्मल फाइबर कनेक्शन लेने के लिए आप इंटरनेट से जिओ एयरटेल, अथवा बीएसएनल के कस्टमर केयर नंबर को सर्च करके उन्हें कॉल कर सकते हैं। यदि आपके लोकेशन पर उनका इंटरनेट उपलब्ध है तो वह अपने सर्विस प्रदाता को आपके पास जांच के लिए भेजते हैं। इसके बाद यह आपके घर इंटरनेट कनेक्शन लगा देते हैं।

इंटरनेट कनेक्शन लगाते समय एक बात का अवश्य ध्यान दीजिए कि कभी भी आपको एडवांस में पेमेंट नहीं करना है। हमेशा कनेक्शन लगने के पश्चात ही पेमेंट किया जाता है।

3 thoughts on “विश्व की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड”

Leave a Comment