Intel Core i9 14th Gen, कोर सीरीज का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर

By Team Creator Click

कंप्यूटर प्रोसेसर के क्षेत्र में इंटेल दुनिया की नंबर वन कंपनी है। वही हाल ही में इसने अपने इंटेल कोर सीरीज 14th जेनरेशन के नए प्रोसेसर को भी लॉन्च कर दिया है। इंटेल कोर सीरीज के इस प्रोसेसर को अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है। किसके साथ ही इसमें AI और न्यूरल एक्सीलरेटर जैसे पावरफुल और एडवांस फीचर भी शामिल है। चलिए इंटेल के इस कोर i9 सीरीज प्रोसेसर के बारे में जानते हैं।

इंटेल कोर i9 सीरीज 14th जेनरेशन (Intel Core i9 Processor)

14th जेनरेशन वाले इंटेल सीरीज के इस इंटेल कोर i9 प्रोसेसर (Intel Core i9 Processor) में हमें 24 कोर मिलते हैं। यानी यह प्रोसेसर दूसरे आई सीरीज के प्रोसेसर से 24 गुना अधिक पावरफुल है। इतने कोर होने के कारण आप इस प्रोसेसर के माध्यम से डायरेक्टर 4K अल्ट्रा एचडी कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे। साथ ही आप 360 वीडियो, एचडी गेमिंग एवं मल्टीटास्किंग जैसे कार्य भी बहुत ही आसानी से कर पाएंगे।

intel-core-i9-14900k
intel-core-i9-14900k

इंटेल ने अपने इन प्रोसेसर को मोबाइल एवं डेस्कटॉप के लिए अलग-अलग लॉन्च किया है। इंटेल की यह दोनों ही प्रोसेसर 14th जनरेशन में आते हैं। इंटेल के डेस्कटॉप प्रोसेसर K और F सीरीज में आते हैं वही इंटेल के मोबाइल सीरीज वाले प्रोसेसर HX सीरीज में आते हैं। स्पीड के मामले में इंटेल के यह दोनों प्रोसेसर काफी पावरफुल है। इंटेल ने अपने इस Core सीरीज में 7 नए प्रोसेसर लॉन्च किए हैं।

Intel Core i9 Processors की कुछ खूबियाँ

  • Intel Core i9 Processor में आपको 24 कोर मिलते हैं, जिनमे (8P+16E) Cores हैं। 
  • इंटेल कोर i9 सीरीज के इस प्रोसेसर में आपको P-core, E-core, ग्राफिक्स और मेमोरी ओवरक्लॉकिंग का सपोर्ट मिलता है।
  • इंटेल का यह प्रोसेसर इंटेल हाइपर थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है।
  • इंटेल के इस प्रोसेसर में आपको 6 गीगाहर्टज तक की मैक्स टर्बो फ्रीक्वेंसी मिलती है। 
  • इंटेल के इस प्रोसेसर में आपको कुल 32 प्रोसेसर थ्रेड्स मिलते हैं।
  • इंटेल का यह प्रोसेसर DDR5-5600 MT/s एवं DDR4-3200 MT/s तक की मैक्सिमम मेमोरी स्पीड को सपोर्ट करता है।
  • इंटेल के एस i9K सीरीज में आपको इंटेल के Intel UHD Graphics 770 driven by Xe Architecture का सपोर्ट मिलता है।
  • इंटेल के इस प्रोसेसर की ग्राफिक्स डायनेमिक फ्रीक्वेंसी 1650 मेगाहर्ट्ज तक की है।
  • इंटेल कोर i9 सीरीज का यह प्रोसेसर इंटेल के डीप लर्निंग बूस्ट टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है।
  • इंटेल के इस प्रोसेसर में आपको इंटेल का एडवांस वेक्टर एक्सटेंशन 2 (Intel AVX2) का भी सपोर्ट देखने को मिलता है।
  • इसके साथ ही इंटेल कोर i9 सीरीज के इस प्रोसेसर में आपको और भी कई अन्य एडवांस्ड फीचर्स जैसे कि गौशियन और न्यूरल एक्सीलरेटर, क्विक सिंक वीडियो, थ्रेड डिटेक्टर, हाइपर थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी एवं टर्बो बूस्टिंग जैसी कई ढेर सारे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।

Intel Core i9 processor 14900KS स्पेसिफिकेशन

Product Intel® Core™ i9 processors (14th gen)
Designed ForDesktop
Processor Number i9-14900KS
Total Cores 24
Performance-cores8
Efficient-cores16
Total Threads 32
Max Turbo Frequency 6.2 GHz
Cache36 MB Intel Smart Cache
Total L2 Cache32 MB
Processor Base Power150 W
Maximum Turbo Power253 W
Launch DateQ1’24
Max Memory Size (dependent on memory type)192 GB
Memory Types Up to DDR5 5600 MT/sUp to DDR4 3200 MT/s
Max Memory Channels2
Max Memory Bandwidth89.6 GB/s
GPU NameIntel UHD Graphics 770
Graphics Base Frequency300 MHz
Graphics Max Dynamic Frequency1.65 GHz
Max Resolution (HDMI)4096 x 2160 @ 60Hz
Max Resolution (DP)7680 x 4320 @ 60Hz
DirectX* Support 12
Sockets SupportedFCLGA1700
Max Operating Temperature100 °C
Price₹57000 to ₹82999 (For Diffrent Models)

अतः स्पेसिफिकेशन के मामले में इंटेल का यह Intel Core i9 प्रोसेसर कोर सीरीज का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। इसका उपयोग डेस्कटॉप एवं लैपटॉप दोनों पीसी में अलग-अलग वेरिएंट्स के रूप में किया जा सकता है। आशा है प्रोसेसर से जुड़ी यह जानकारियां आपके काफी कम आई होगी, ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमसे टेलीग्राम के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं। हमें पढ़ने के लिए धन्यवाद शुभ दिन


Creator Click से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए “JOIN” बटन को दबाकर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें !

1 thought on “Intel Core i9 14th Gen, कोर सीरीज का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर”

Leave a Comment