वेबसाइट बनवाने में कितना खर्चा आता है

By Team Creator Click

एक वेबसाइट बनवाने में कितना खर्चा आता है? क्या आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं? क्या आप भी एक वेबसाइट बनवाने की सोच रहे हैं, लेकिन आपको यह नहीं पता है कि इसमें कितना खर्च आता है और वेबसाइट बनवाते समय आपको क्या-क्या चीजें जननी चाहिए? तो आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि हमारे लिए वेबसाइट जरूरी क्यों है? तो देखिए कोई भी काम करने से पहले हमें कब, क्यों और कैसे यह तीन सवाल अपने आप से जरूर पूछना चाहिए। लेकिन यदि आपको इन तीनों सवालों के जवाब पता है और आपको केवल इतना ही जानना है वेबसाइट बनवाने में कितना खर्च आएगा तो डायरेक्ट वेबसाइट बनवाने में कितना खर्च आता है इस टॉपिक को पढ़ सकते हैं।

हमें वेबसाइट कब बनवानी चाहिए?

आप कोई भी बिजनेस करते हो, या कोई छोटा-मोटा काम करते हो आप अपने काम से रिलेटेड चीजों को यदि इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आप पाएंगे कि आपका छोटा सा काम भी इंटरनेट पर उपलब्ध है। यदि आप अपने फील्ड के टॉप लोगों को देखेंगे तो आप पाएंगे कि उन सभी की वेबसाइट ऑनलाइन है। आज किसी को कुछ खाना हो, कुछ खरीदना हो या फिर कोई सर्विस लेनी हो, लोग सबसे पहले उसकी डिटेल जानना चाहते हैं और उन्हें वह डिटेल केवल ऑनलाइन ही मिल सकती है। 

इसलिए जब आपको ऐसा लगे कि आप अपने बिजनेस को, अपने आइडिया को तेजी से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। आप अपनी एक ऑनलाइन पहचान बनाना चाहते हैं। तब आपको अपनी वेबसाइट बनवानी चाहिए।

हमें वेबसाइट क्यों बनवानी चाहिए

मान लीजिए आपकी एक छोटी सी दुकान है जहां रोज आपका पूरा सामान बिक जाता है। आप उतने से ही संतुष्ट हैं। अथवा आपका एक छोटा सा बिजनेस है जिससे आपको अच्छा खासा फायदा हो जाता है और आप भी उतने से ही संतुष्ट हैं। तब ऐसे में आपको वेबसाइट नहीं बनवानी चाहिए

लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आपकी छोटी सी दुकान को आसपास के सभी लोग जान जाएं। आप अपने सर्विस को दूर-दूर तक पहुंचा सके। या फिर आप अपने छोटे से बिजनेस को बड़ा बनना चाहते हो, आप अपने बिजनेस अथवा सर्विस को दूर-दूर तक फैलाना चाहते हैं। तब आपको वेबसाइट जरूर बनवानी चाहिए

हमारी वेबसाइट कैसे बनेगी?

एक वेबसाइट बनाने के लिए तीन चीज बहुत जरूरी होती है पहला डोमेन नेम, दूसरा होस्टिंग और तीसरा वेब डेवलपमेंट जो आप स्वयं बना सकते हैं या किसी से बनवा सकते हैं। 

अथवा आप वेबसाइट बनवाने के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं। वेबसाइट से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप हमें इस लिंक https://dev.creatorclick.com/ के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

डोमेन नेम 

वेबसाइट के नाम को डोमेन नेम कहते हैं उदाहरण के लिए Google.com, YouTube.com, facebook.com और हमारी वेबसाइट CreatorClick.com तो इन नामों को डोमेन नेम कहते हैं। अर्थात हमारी वेबसाइट का पता।

यहाँ आपको .com लेना चाहिए, .in लेना चाहिए .org लेना चाहिए या फिर कुछ और। आपको कैसा डोमेन नेम खरीदना चाहिए? इस पर ये हमारी एक छोटी सी डिटेल वीडियो है, इसे देखकर आप समझ सकते हैं कि आपको कैसा डोमेन नेम खरीदना चाहिए। 

आपको कैसा डोमेन नेम खरीदना चाहिए? जानिए इस विडियो के माध्यम से

होस्टिंग

जहां हमारे वेबसाइट के कंटेंट (जैसे फोटोस वीडियो और हमारे वेबसाइट की कोडिंग इत्यादि) सेव रहते हैं उसे हम सर्वर अथवा होस्टिंग कहते हैं। उदाहरण के लिए आपने फेसबुक या यूट्यूब पर कोई फोटो, वीडियो या लेख  अपलोड कर दिया, तो यहां जो आपने फोटो अथवा वीडियो अपलोड किया वह फेसबुक और यूट्यूब के सर्वर पर जाकर सेव होता है, इसे हम होस्टिंग भी कहते हैं। सीधे-सीधे सर्वर एक प्रकार का 24 घंटे चलने वाला ऑनलाइन कंप्यूटर होता है, जहां पर हमारी सारी फाइल सेव रहती हैं। जिसे हम 24×7 एक्सेस कर सकते हैं।

वेब डेवलपमेंट

देखिए आज के समय में अधिकतर वेबसाइट्स मुख्यतः तीन विभागों में विभाजित हो सकती हैं स्टेटिक वेबसाइट, डायनेमिक वेबसाइट एवं ई-कॉमर्स वेबसाइट। इन सबके अलावा भी वेबसाइट कई अन्य प्रकार के भी होते हैं।

स्टेटिक वेबसाइट

  • यदि आप अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को केवल ऑनलाइन शो करना चाहते हैं, केवल उसके बारे में ऑनलाइन इनफॉरमेशन देना चाहते हैं, तब आपको एक स्टेटिक वेबसाइट बनवाना चाहिए।

 डायनेमिक वेबसाइट

  • अगर आप ऑनलाइन कुछ लिखना चाहते हैं या रिव्यु करना चाहते हैं, या न्यूज़ लिखना चाहते हों अथवा कोई भी ऐसा काम करना चाहते हैं जिसमें आपको डेली साईट को अपडेट करना होता है, तो इसके लिए हमें डायनामिक वेबसाइट बनवाना चाहिए।  

ई-कॉमर्स वेबसाइट

  • अगर आप ऑनलाइन कुछ बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट बनवानी चाहिए।

इन सब के अलावा यदि आप अपनी वेबसाइट पर कुछ अलग सर्विस चाहते हैं तो यहां आपको एक कस्टमाइज वेबसाइट बनवानी पड़ेगी।

वेबसाइट बनवाने में कितना खर्च आता है?

वेबसाइट बनवाते समय हमें सबसे पहले एक डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदना पड़ता है। जब हम इन दोनों को एक दुसरे से कनेक्ट कर देते हैं तो यह एक वेबसाइट बन जाती है। आज मार्केट में कई सारी कंपनियां है जो डोमेन नेम और होस्टिंग प्रोवाइड करवाती हैं – जैसे की GoDaddy, Hostinger, BigRock, Namecheap, Bluehost, Amazon Web Services AWS इत्यादि, इनमें से जो भी आपको पसंद हो आप उस कंपनी का डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद सकते हैं। 

वेबसाइट बनवाने में कितना खर्च आता है? Short Video Explaination

यहां आपको डोमेन नेम ₹500 से लेकर ₹1500 तक के प्राइस रेंज पर 1 साल के लिए मिल जायेगा। वही आपको एक वेबसाइट के लिए होस्टिंग सर्विसेज मिनिमम ₹2500 से लेकर ₹4000 के के आसपास में मिल जाएगी। 

होस्टिंग खरीदते समय आपको कई बातों का ध्यान देना होता है जैसे की आपको इसमें डिस्क स्पेस कितना मिला रहा है, SSD पर होस्टिंग है या नहीं? होस्टिंग का ट्रान्सफर रेट कितना है? बैंडविड्थ कितनी है? SSL सर्टिफिकेट मिल रहा है या नहीं? प्रोफेशनल ईमेल कितने मिल रहे हैं? और भी अन्य कई चीजें होती हैं जिनका होस्टिंग लेते समय आपको ध्यान रखना चाहिए। 

जैसा कि हमने आपको बताया की वेबसाइट मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं स्टेटिक वेबसाइट डायनेमिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट, इन तीनों प्रकार की वेबसाइट्स डेवलपमेंट चार्ज कुछ इस प्रकार होते हैं।

यदि आपको पता है कि आपको अपनी वेबसाइट में क्या-क्या चीजें चाहिए तब ऐसे में वेबसाइट डेवलपमेंट का चार्ज लगभग लगभग फिक्स होता है। लेकिन जब हम वेबसाइट को डिजाइन करवाते हैं तो जितना समय डिजाइन करने में लगता है जितनी बार आप उसमें चेंज करवाते हैं उस हिसाब से वेबसाइट का खर्च बढ़ता जाता है। इसके अलावा चार्ज इस बात पर भी निर्भर करता है की आप कौन सी टेक्नोलॉजी पर अपनी वेबसाइट बनवा रहे हैं।

स्टेटिक वेबसाइट चार्ज

ऐसी वेबसाइट जो केवल एक पेज की होती हैं, उनमें केवल इनफार्मेशनल कंटेंट होते हैं, उसे हम स्टैटिक वेबसाइट कहते हैं। जैसे की लैंडिंग पेज, रिज्यूम वेबसाइट, पोर्टफोली वेबसाइट इत्यादि स्टेटिक वेबसाइट के उदाहरण है। 

वर्डप्रेस पर एक स्टेटिक वेबसाइट 2-3 हजार रुपए से लेकर ₹10,000 के आस पास बनकर तैयार हो जाती है। यह निर्भर करता है कि आप अपने वेबसाइट पर कितना काम करवाते हैं। आप किस की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर अपनी साईट बनवा रहे हैं। आपका वेबसाइट डेवलपर आपको कितनी सर्विस देता है और उसके पास कितना एक्सपीरियंस है। यह कीमत अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज टेक्नोलॉजी के साथ बढती चली जाएगी।

डायनेमिक वेबसाइट चार्ज

डायनामिक वेबसाइट में कई सारे स्टेटिक पेज होते हैं जो एक दुसरे से जुड़े होते हैं। उसके आलावा उसमें पोस्ट करने भी आप्शन होता है। सीधे-सीधे समझे तो ऐसी वेबसाइट जहां हम कंटेंट इत्यादि अपलोड कर पाए वेबसाइट को अपडेट कर पाए ऐसी वेबसाइट को डायनेमिक वेबसाइट कहते हैं। न्यूज वेबसाइट, ब्लॉग वेबसाइट इत्यादि डायनेमिक वेबसाइट के उदाहरण हैं।

आज एक डायनेमिक वेबसाइट कम से कम 7-8 हजार रुपए से लेकर ₹20,000 के आसपास बनकर तैयार हो जाती है। देखिए आज कई ढेर सारे सीएमएस ऑनलाइन उपलब्ध है, जिन में वर्डप्रेस सबसे फेमस है। इस पर वेबसाइट सस्ते में बनकर तैयार हो जाती है। लेकिन अगर आप कस्टमाइज कोडिंग वाली वेबसाइट बनावाते हैं, तो इसकी प्राइस ₹20,000 से भी काफी ऊपर जा सकती है। 

ई-कॉमर्स वेबसाइट चार्ज

ई-कॉमर्स वेबसाइट भी डायनेमिक वेबसाइट की तरह ही होते हैं, बस यहां हम अपने सर्विसेज, प्रोडक्ट्स इत्यादि को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट की कॉमर्स वेबसाइट के उदाहरण है।

WordPress पर ई-कॉमर्स वेबसाइट लगभग 14-15 हजार रुपए से लेकर 30 से 35 हजार रुपए तक बन जाती है। यहां पर भी यह डिपेंड करता है कि आपका वेबसाइट पर कितने ढेर सारे प्रोडक्ट्स है, अपने-अपने वेबसाइट पर कितना काम करवाया है etc.। यह कीमत अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज टेक्नोलॉजी के साथ बढती चली जाएगी।

कस्टमाइज्ड वेबसाइट चार्ज

यदि आप एक कस्टमाइज वेबसाइट बनवाते हैं तो उसकी प्राइसिंग 30-35 हजार से लेकर लाखों रुपए तक तक के आसपास या उससे भी अधिक जा सकता है। यह निर्भर करता है कि आपका प्रोजेक्ट कितना बड़ा है और आपके इस प्रोजेक्ट में कितना ज्यादा समय लगेगा।

यदि आपकी वेबसाइट को शुरू से कोड करके बनाया जाए, तब इसमें काफी ज्यादा समय लगता है जिससे कस्टमाइज्ड वेबसाइट के चार्ज काफी अधिक हो जाते हैं। यहां यह भी डिपेंड करता है कि आपकी वेबसाइट किस वेब टेक्नोलॉजी पर बना रही है। वर्तमान में PHP, Django, NodeJS, Angular, NET इत्यादि कई और वेब डेवलपमेंट लैंग्वेज है, जिनका प्रयोग करके आप अपनी वेबसाइट बनवा सकते हैं। 

कस्टमाइज्ड वेबसाइटों के चार्ज अधिक होने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इनको आपके प्रोजेक्ट के हिसाब से कोड किया जाता है। जिससे यह वेबसाइट दूसरी वेबसाइट की तुलना में लाइट और फास्ट होती हैं। ऐसी वेबसाइटों को बनाने में काफी अधिक समय लगता है और कस्टमाइज्ड वेबसाइट अन्य वेबसाइटों की तुलना में अधिक सुरक्षित है। इन वेबसाइटों में हैकिंग आदि की संभावना बहुत कम होती है।

वेबसाइट बनवाते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

आप अपनी वेबसाइट बनवेट समय इन बातों का ध्यान अवश्य रखें।

  • डोमेन नेम आप खुद से ही खरीदें। 
  • डोमेन नेम की लॉग इन डीटेल्स हो सके तो अपने पास ही रखें।
  • यदि बहुत जरूरी हो तो लॉगिन डिटेल शेयर करने के बाद अपना पासवर्ड बदल दें।
  • वेबसाइट बनवाने के बाद वेबसाइट का पूरा-पूरा बैकअप अपने पास जरूर रख लें।
  • वेबसाइट पूरी होने के बाद वेबसाइट का लॉगिन डिटेल भी अपने पास ही रखें।
  • वेबसाइट पूरी होने के बाद डोमेन, होस्टिंग और वेबसाइट के सभी लॉगिन पासवर्ड्स को बदल दें।

यदि आप भी अपनी एक वेबसाइट बनवाने की सोच रहे हैं तो आप व्हाट्सएप के माध्यम से हमसे वेबसाइट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
📲 +91-9415-56-7642


यहाँ हमने आपको विस्तार से वेबसाइट डेवलपमेंट से जुड़े लगभग सभी मुख्य प्रश्नों के जवाब दे दिए हैं। लेकिन इसके अलावा यदि आपके मन में कोई अन्य सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे।

हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, शुभ दिन

Leave a Comment