Windows 11 ISO file कैसे डाउनलोड करें

By Yogi Deep

Windows 11 ISO file कैसे डाउनलोड करें? विंडोज 11 का लेटेस्ट वर्जन कैसे डाउनलोड करें? विंडोज 11 आईएसओ फाइल डाउनलोड करने के बाद क्या करना चाहिए? क्या Windows 11 ISO File Free Download हो सकता है? Windows 11 64 bit, Windows 22H2 Download और विंडोज 11 फ्री में कैसे डाउनलोड कैसे करें? जैसे कई अन्य सवालो के जवाब हम इस लेख के माध्यम से प्राप्त करेंगे। 

क्या आप भी Windows 11 Latest iso File को फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि किस प्रकार से आप माइक्रोसॉफ्ट के ओरिजिनल विंडोज 11 आईएसओ फाइल को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Windows 11 क्या है? कैसे डाउनलोड करें

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को लॉन्च किया है। इसके पहले विंडोज ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 को लांच किया था, जो कि काफी सफल ऑपरेटिंग सिस्टम रहा है। Windows 10 की सफलता के बाद 5 अक्टूबर 2021 को माइक्रोसॉफ्ट नें अपना सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 को लांच किया। शुरुआती समय में यह ऑपरेटिंग सिस्टम स्टेबल नहीं था, परन्तु इसका वर्तमान वर्जन 22H2 है, जो कि अभी का सबसे लेटेस्ट स्टेबल वर्जन है।

Windows 11 kaise Download karen – विंडोज 11 को डाउनलोड करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके माध्यम से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। लेकिन इसे डाउनलोड करने से पहले हम इसके नए फीचर्स और नए डिजाईन के बारे में भी जान लेते हैं।

Windows 10 vs Windows 11 Difference

Window 10 Vs Window 11 यहां प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम की अपनी कुछ कमियां एवं कुछ खासियत दोनों होती हैं। इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर नजर डालते हैं, जिनसे हमें यह पता चलेगा कि इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोगकर्ता के लिए सबसे अच्छा हो सकता है।

  • यहाँ विंडोज 11 एकदम फ्रेश और नए डिजाईन के साथ लांच किया गया है।
  • यहां विंडोज 11, विंडोज 10 की तुलना में काफी तेज ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • Windows 11 तेज होने के साथ-साथ इसमें आपको Windows10 की तुलना में कई ढेर सारे नए फंक्शंस भी देखने को मिलते हैं।
  • कंपैटिबिलिटी के मामले में विंडोज 10 ज्यादा स्टेबल है, परन्तु वर्तमान में विंडोज़ 11 का नया वर्जन भी काफी हद तक स्टेबल है।
  • Windows 10 को चलाने के लिए कम से कम 1GB रैम की आवश्यकता होती है।
  • Windows 11 को चलाने के लिए कम से कम 4GB रैम की आवश्यकता होती है।
  • विंडोज 11 में आपको विंडोज 10 से अधिक सिक्योरिटी मिलती है।
  • Windows 11 में Windows 10 की तुलना में बहुत जल्दी जल्दी अपडेट मिलते हैं।

Windows 11 System Requirments

प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए कुछ बेसिक हार्डवेयर की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार से Windows 11 को चलाने के लिए भी हमें कुछ सिस्टम रिक्वायरमेंट की आवश्यकता होगी। आइए जानते हैं कि विंडोज 11 को चलाने के लिए हमें कितने सिस्टम रिक्वायरमेंट की आवश्यकता है। 

Windows 11 Minimum System Requirements

Processors/CPUs1 Ghz or faster
RAM4 GB
Storage64 GB
System FirmwareUEFI with Secure Boot
TPMTPM 2.0
Graphics CardDirectX 12 Compatible
Display720p
Internet ConnectivityYes, For Activation
Windows 11 System Requirements

विंडोज 11 की विशेषताएं

विंडोज नें अपने आइए हम विंडोज 11 से जुड़ी कुछ विशेषताओं के बारे में भी जान लेते हैं।

  1. फ्रेश डिजाइन- विंडोज 8 के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपने डिजाइन में लगातार दिन-प्रतिदिन बदलाव किया है, शुरुआती समय में यह उतना सफल नहीं हुआ परंतु वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट का नया डिजाइन वाकई में बहुत ही सुंदर है।
  2. नया स्टार्ट मैन्यू- विंडोज 11 का नया स्टार्ट मैन्यू बहुत ही सुंदर है, लोग इसे आईओएस की कॉपी बता रहे हैं। बाय डिफॉल्ट यह बीच में रहता है, परंतु सेटिंग में जाकर आप इसे पुराने डिजाइन की तरह किनारे में कर सकते हैं।
  3. यूनिवर्सल मीडिया कंट्रोल- इस टूल की सहायता से हम एक ही जगह से कई ढेर सारी मीडिया रिलेटेड चीजों को एक्सेस एवं कंट्रोल कर सकते हैं।
  4. नया फाइल एक्सप्लोरर- विंडोज 11 में आपको फाइल एक्सप्लोरर में न्यू टैब का ऑप्शन मिलता है। जिसकी सहायता से आप एक ही फाइल एक्सप्लोरर में कई सारे नए टैब का प्रयोग कर सकते हैं।
  5. माइक्रोसॉफ्ट स्टोर- माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के माध्यम से हम अपने काम के सभी सॉफ्टवेयर को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
  6. एंड्राइड एप्स का सपोर्ट- विंडोज 11 में हमें एंड्राइड ऐप्स का भी सपोर्ट देखने को मिलता है इसकी सहायता से हम अपने विंडोज पीसी में आसानी से एंड्रॉयड एप्स का प्रयोग कर सकते हैं।
  7. नए विंडोज अपडेट- यहां विंडोज 11 में हमें हर प्रकार के नए अपडेट बहुत जल्दी जल्दी प्राप्त होते हैं।
  8. स्नैप लेआउट एवं नए मल्टी टास्किंग फीचर्स- विंडोज का नया स्नैप लेआउट हमारे यूजर एक्सपीरियंस को बहुत ही शानदार बनाता है एवं इसका मल्टीटास्किंग फीचर एक साथ कई कामों को करना आसान बनाता है।
  9. विंडोज 11 विजिट- विंडोज ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में ढेर सारे नए विजेट्स को भी शामिल किया है।
  10. फास्ट रिस्पांस टाइम- विंडोज 11 का बूटअप टाइम एवं शटडाउन बहुत ही तेज है।
  11. राउंड कॉर्नर डिजाइन- यह विंडोज 11 का सबसे सुंदर डिजाइन है, यहां विंडोज ने अपने सभी प्रोग्राम्स को एक राउंड करना डिजाइन दिया है।
  12. माइक्रोसॉफ्ट टीम चैट- इस फीचर के सहायता से आप अपने पीसी पर एक साथ कई लोगों से ऑडियो एवं वीडियो चैट कर सकते हैं।
  13. योर फोन एप- यहां पर अपने एंड्रॉयड फोन में योर फोन ऐप को इंस्टॉल करके अपने फोन को विंडोज 11 पीसी से कनेक्ट कर सकते हैं।
  14. विंडोज सिक्योरिटी- विंडोज 11 में आपको विंडोज सिक्योरिटी का ऑप्शन मिलता है, जिससे आपको किसी भी प्रकार के एंटीवायरस की आवश्यकता नहीं होती है।
  15. वॉइस टाइपिंग- इसकी सहायता से आप केवल बोलकर किसी भी भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं।
  16. फोकस सीजन- इसके माध्यम से आप अपने काम को करने के लिए एक टाइमर सेट कर सकते हैं।
  17. नए वॉलपेपर एवं साउंड- विंडोज 11 में आपको नए वॉलपेपर एवं नए कंट्रोल साउंड मिलते हैं।
  18. क्लिपबोर्ड फीचर- विंडोज के क्लिपबोर्ड फीचर से आप एक साथ कई सारे टेक्स्ट को अलग-अलग कॉपी कर सकते हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर अलग-अलग पेस्ट कर सकते हैं।
  19. विंडोज एनिमेशन- विंडोज के नए एनीमेशंस इसके यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतरीन बनाते हैं।
  20. लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11 माइक्रोसॉफ्ट का अभी तक का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  21. बिना एक्टिवेशन प्रयोग- विंडोज 11 को आप बिना एक्टिवेट किए भी चला सकते हैं।
  22. फ्री अपग्रेड- यदि आप पहले से ही विंडोस 10 के यूजर है तो आपको विंडोज 11 का अपग्रेड पूरी तरह मुफ्त में मिलता है।
  23. 23H2- यह विंडोज 11 का आने वाला नया अपडेट है, जिसमें आपको कभी ढेर सारे नए फंक्शंस देखने को मिलेंगे।

Windows 11 ISO File कैसे डाउनलोड करें

Windows 11 Download Video

माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से Windows 11 Free में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे कोई भी आसानी से डाउनलोड कर सकता है। आप इसे बिना एक्टिवेशन के भी प्रयोग कर सकते हैं, बस इसमें आपको कुछ छोटे-मोटे सेटिंग्स का ऑप्शन जैसे वॉलपेपर चेंज करना थीम चेंज करना इत्यादि नहीं मिलता है। इसे डाउनलोड करने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं या फिर इन स्टेप्स को फॉलो करके आप Windows 11 iso File को डाउनलोड कर सकते हैं।

01. Windows 11 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हमें माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अथवा आप इस Windows 11 Direct Download Link के द्वारा डायरेक्ट माइक्रोसॉफ्ट के डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं।

02. यहां आपको डाउनलोड के लिए तीन ऑप्शन मिलते हैं जिनमें, Windows 11 Installation Assistant, Windows 11 Media Creation Tool एवं Windows 11 Disk Image (ISO) ऑप्शन दिए गए होते हैं।

03. इनमें से हमें तीसरा ऑप्शन Windows 11 Disk Image (ISO) को चुनना है।

Windows 11 Download
Windows 11 Download 01

04. इसके पश्चात आप को सेलेक्ट डाउनलोड पर जाना होगा। यहां से आपको इसके Windows 11 (multi-edition ISO for x64 devices) वर्जन को सेलेक्ट करना है। 

Windows 11 Download
Windows 11 Download 02

05. इसके पश्चात हमें डाउनलोड नाउ बटन पर क्लिक करना है, जहां आपको भाषा एवं क्षेत्र का चुनाव करना है। यहां हमने इंग्लिश इंटरनेशनल भाषा का चुनाव किया है। आप अपने हिसाब से यहां भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

Windows 11 Download (3)
Windows 11 Download 03

06. इसके पश्चात आपको कंफर्म पर क्लिक कर देना है, जहां आपको 64 बिट डाउनलोड का एक ऑप्शन दिखेगा। यहां पर क्लिक करते ही आपका ISO फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। 

यहाँ यह डाउनलोड लिंक केवल 24 घंटे के लिए वैलिड होती है एवं इस ISO की फाइल साइज लगभग  5.5 जीबी के आस-पास हो सकती है। अतः एक बात का ध्यान अवश्य रखें की विंडोज़ के इस फाइल को आपको 24 घंटों के अंदर ही डाउनलोड कर लेना है।

Windows 11 को कैसे Install करें

वैसे Windows 11 को Install करने के मुख्य 4 तरीके हैं –

  1. Windows 10 को Upgrade करके- आप चाहे तो अपने विंडोज पीसी को अपग्रेड करके अपने पीसी या लैपटॉप में विंडोज 11 को इनस्टॉल कर सकते हैं।
  2. Windows 11 Installation Assistant- इसकी सहायता से आप वर्तमान में उपयोग किए जा रहे डिवाइस पर विंडोज 11 को आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं।
  3. Windows 11 Installation Media- विंडोज़ 11 इंस्टालेशन मीडिया से आप आप नए या पहले से प्रयोग हो रहे पीसी पर विंडोज 11 को पुनः इंस्टॉल या क्लीन इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो बूटेबल यूएसबी या डीवीडी बनाने के लिए Windows 11 Installation Media Tool को डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. Windows 11 Disk Image (ISO) – जैसे की आपने ऊपर के लेख में देखा होगा इसकी सहायता से आप विंडोज की ISO फाइल को डाउनलोड कर के अपने पीसी में इसका प्रयोग कर सकते हैं।

इस Windows 11 iso File को डाउनलोड करने के पश्चात आपको Bootable Pendrive बनाना पड़ेगा, जिसकी सहायता से आप अपने पीसी या लैपटॉप पर नए विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल कर पाएंगे।
Pendrive Bootable कैसे बनाया जाता है इसे आप हमारे यूट्यूब चैनल Creator Click पर जाकर देख सकते हैं।

वहां आपको पूरी प्ले लिस्ट मिल जाएगी जहाँ आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है की Windows के ISO फाइल को कैसे डाउनलोड करें?, बूटेबल पेनड्राइव कैसे बनाते हैं? एवं Windows 11 को कैसे Install किया जाता है?

यदि आपको विंडोस के आने वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम 23H2 के नए फीचर्स को देखना चाहते हैं, तो आप उस विडियो को भी Creator Click YouTube चैनल पर देख सकते हैं, जिसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में आने वाले नए फंक्शंस के बारे में बताया गया है।

माइक्रोसॉफ्ट के लांच होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम 23H2 के ओरिजिनल ISO फाइल को डाउनलोड करने के लिए आप क्रिएटर क्लिक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को देख सकते हैं।

FAQ: Windows 11 डाउनलोड 

विंडोज 11 क्या है?

विंडोज 11 माइक्रोसॉफ्ट का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है।

क्या मैं विंडोज 11 को फ्री में डाउनलोड कर सकता हूं?

जी हां, विंडोज 11 को आप माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिशियल वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

विंडोज 11 की ISO फाइल कैसे डाउनलोड करें?

माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिशियल वेबसाइट से इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या विंडोज 11 फ्री है?

नहीं, लेकिन आप इसे बिना एक्टिवेशन के भी प्रयोग कर सकते हैं।

विंडोज 11 कैसे इंस्टॉल करें?

विंडोज 11 को इंस्टॉल करने के लिए आप यूट्यूब पर ट्यूटोरियल वीडियो देख सकते हैं।

विंडोज के लेटेस्ट वर्जन को कैसे डाउनलोड करें?

माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिशियल वेबसाइट से

क्या विंडोज 11 32bit में उपलब्ध है?

नहीं, यह केवल 64 बिट में उपलब्ध है

क्या विंडोज 11 वर्तमान में प्रयोग के लिए अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है?

जी हां, विंडोज 11 को आप प्रयोग कर सकते हैं, यह वर्तमान में विंडोज का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Windows 11 Pro और Windows 11 Home में क्या अंतर है?

वैसे दोनों में कोई विशेष अंतर नहीं है, लेकिन Windows 11 Pro एडवांस यूजर के लिए है एवं Windows 11 Home सामान्य उपयोग के लिए है।


Creator Click से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए “JOIN” बटन को दबाकर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें !

2 thoughts on “Windows 11 ISO file कैसे डाउनलोड करें”

Leave a Comment