दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड कितनी है? यह सवाल हम सभी के मन में होगा, What is the Fastest Internet in the world? विश्व की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड कितनी हो सकती है आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं।
आज बिना इंटरनेट के हम इस दुनिया की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हमारे दिन की शुरुआत से लेकर हमारे रात को सोने तक आज हम इंटरनेट के बिना नहीं रह सकते हैं। चाहे कुछ खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना हो, या फिर किसी दोस्त को कोई डॉक्यूमेंट या कोई फोटो भेजना हो, दुनिया भर में कोई भी जानकारी लेनी हो या फिर अपना खाली समय व्यतीत करना हो इन सबके लिए आज हम इंटरनेट पर पूरी तरह से निर्भर हो चुके हैं।
आज लगभग पूरी दुनिया इंटरनेट से जुड़ने लगी है जिस कारण हमें दिन-प्रतिदिन इंटरनेट की स्पीड धीमी समझ में आने लगती है इसलिए आज हम जानेंगे अभी तक के दुनिया के सबसे तेज इंटरनेट स्पीड के बारे में
दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड कितनी है?
दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का विश्व रिकॉर्ड जापान ने तोड़ा है, जहाँ जापान के इंजिनियरों ने 402 Tb/s (402 टेराबिट्स प्रति सेकेंड) तक की इन्टरनेट स्पीड प्राप्त की है। यह विश्व रिकॉर्ड जापान के National Institute of Information and Communications Technology के शोधकर्ताओं नें हासिल किया गया है। इस इंटरनेट स्पीड को टेस्ट करने के लिए 50 किलोमीटर तक डाटा को ट्रांसफर किया गया था।
इससे पहले विश्व की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का रिकॉर्ड भी जापान नें 2021 में तोड़ा था, जिसकी अधिकतम इंटरनेट स्पीड 319Tb/s (319 टेराबिट्स प्रति सेकेंड) थी।
जापान, विश्व का सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला देश बना
जापान के इंजिनियरों ने अपने कड़ी मेहनत से विश्व के सबसे तेज इंटरनेट का रिकॉर्ड दोबारा तोड़ दिया है। वर्तमान में जापान ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है जहां जापान ने 402 टेराबिट्स प्रति सेकेंड (402Tb/s) तक की इंटरनेट स्पीड प्राप्त की है। यह इंटरनेट स्पीड आपके घरेलू इंटरनेट या फिर आपके फोन में प्रयोग होने वाले 5जी इंटरनेट से 402 हजार गुना तेज है।
- इस सिस्टम ने O, E, S, C, L और U-बैंड्स में 1,505 चैनल्स के साथ एक वाइडबैंड DWDM सिग्नल को ट्रांसमिट किया, जो 275 nm (37.6 THz) की बड़ी स्पेक्ट्रम रेंज को कवर करता है।
- 402 टेराबिट्स प्रति सेकेंड तक की हाई स्पीड इन्टरनेट प्राप्त करने के लिए ड्यूल पॉलाराइजेशन (DP-) क्वाड्रेटर-ऐंप्लिट्यूड मॉड्यूलेशन (QAM) का प्रयोग किया गया था।
- इन सिग्नल्स को 50 किलोमीटर लंबे ऑप्टिकल फाइबर पर ट्रांसमिट किया गया, जहाँ 402 Tb/s का डेटा ट्रान्सफर रेट प्राप्त किया गया। यह पिछले सिंगल-मोड फाइबर ट्रांसमिशन से 25% अधिक है।
- इस तकनीक का उपयोग हम “Beyond 5G” जैसी सर्विसेज के लिए बड़ी मात्रा में डेटा ट्रांसफर करने के लिए कर सकते है।
दुनिया के सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले देश?
यदि दुनिया के सबसे तेज इंटरनेट वाले देशों की बात की जाए तो वर्तमान में आम उपभोक्ताओं के लिए सबसे तेज इंटरनेट कनेक्शन अमेरिका में उपलब्ध है। अमेरिका में कई ऐसी कंपनियां है जो आम उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराती हैं जिनकी मैक्सिमम स्पीड 2000Mbps से लेकर 8000Mbps तक की है।
अभी हाल ही में गूगल फाइबर ने आम उपभोक्ताओं के लिए अपना नया प्लान लॉन्च किया है जिसकी मैक्सिमम स्पीड 8Gbps है, जिस कारण गूगल फाइबर को दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट प्रोवाइडर माना जा रहा है। गूगल के अलावा Xfinity और Ziply Fiber दो कंपनियां है जो 10Gbps तक की इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड कराती हैं, परंतु यह आम उपभोक्ताओं के लिए नहीं है इसे लेने के लिए आपको कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करना पड़ेगा।
गूगल के अलावा Xfinity, Verizon Fios, Metronet इत्यादि कई और कंपनियां भी हैं जो वर्तमान में अमेरिका में हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराती हैं।
दुनिया के शीर्ष 10 देशों की सूची जहां इंटरनेट की स्पीड सबसे तेज है
Country Name | Speed (Mbps) |
---|---|
Singapore | 225.71 Mbps |
China | 223.49 Mbps |
Chile | 220.96 Mbps |
United Arab Emirates | 206.12 Mbps |
Hong Kong (SAR) | 201.79 Mbps |
Thailand | 198.98 Mbps |
United States | 192.73 Mbps |
Denmark | 192.23 Mbps |
Monaco | 174.47 Mbps |
Spain | 168.63 Mbps |
भारत में इंटरनेट की अधिकतम स्पीड कितनी है?
भारत में इंटरनेट स्पीड की बात करें तो, वर्तमान में कई ढेर सारी कंपनियां हैं जो इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाती हैं। यदि हम वायरलेस इंटरनेट की बात करें तो वर्तमान में Airtel एवं Jio यह दो बड़ी कंपनियां हैं जो भारत में हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाती हैं।
भारत विश्व का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है, यही कारण है कि भारत विश्व का सबसे अधिक इंटरनेट डाटा प्रयोग करने वाला देश है।
भारत का सबसे तेज नेटवर्क कौन सा है
वर्तमान में भारत में 4 ही प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां है जो वायरस इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराती हैं जिनमें भारती एयरटेल लिमिटेड, बीएसएनएल, एमटीएनएल, रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड एवं वोडाफोन आइडिया लिमिटेड कंपनियां शामिल है।
वर्तमान (सितंबर 2023) में उपलब्ध मोबाइल ऑपरेटर कंपनियां एवं उनकी इंटरनेट नेटवर्क स्पीड
ऑपरेटर | टेक्नोलॉजी | इंटरनेट स्पीड ( अधिकतम) | स्वामित्व |
---|---|---|---|
रिलायंस जिओ | 5G, 4G | 1Gbps | जियो प्लेटफॉर्म्स (100%) |
भारती एयरटेल | 5G, 4G, 3G, 2G | 1Gbps | भारती इंटरप्राइजेज (66.57%)सिंगटेल (32.15%)गूगल (1.28%) |
वोडाफोन आइडिया | 4G, 3G, 2G | 86 Mbps | भारत सरकार (32.09%)वोडाफोन ग्रुप (31.27%)आदित्य बिरला ग्रुप (17.49%)प्राइवेट इक्विटी (15.97%)अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन (3.18%) |
बीएसएनएल | 4G, 3G, 2G | 32Mbps | भारत सरकार (100%) |
एमटीएनएल | 3G, 2G | 13Mbps | भारत सरकार (100%) |
आप भारत में हाई स्पीड इंटरनेट कैसे चला सकते हैं
अगर आप भी भारत में रहते हैं और हाई स्पीड इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो वर्तमान में भारत में हाई स्पीड इंटरनेट 2 तरीकों से मिल सकती है। सबसे पहला तरीका है ऑप्टिक फाइबर कनेक्शन एवं दूसरा है 5G, आप इन दो माध्यमों से भारत में हाई स्पीड इंटरनेट का प्रयोग कर पाएंगे।
वैसे तो अभी के समय में भारत के लगभग हर क्षेत्र में 5G कनेक्शन उपलब्ध है परंतु यदि आप दूरदराज के ग्रामीण अथवा क्षेत्रीय इलाकों में रहते हैं जहां वर्तमान में 5जी की पहुंच नहीं है, ऐसे में आप फाइबर कनेक्शन का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आपके क्षेत्र में फाइबर कनेक्शन भी उपलब्ध ना हो तो ऐसे में आप पॉइंट टू पॉइंट इंटरनेट का भी प्रयोग कर सकते हैं।
पॉइंट पॉइंट कनेक्शन की शुरुआत बीएसएनएल ने वाईमैक्स के द्वारा की थी, परंतु वर्तमान में कई ऐसी कंपनियां है जो पॉइंट टू पॉइंट इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाती हैं, जिसके माध्यम से आप हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। बस आपको पता करना है कि आपके क्षेत्र में कौन सी कंपनी पॉइंट पॉइंट इंटरनेट सर्विस प्रदान करती है।
दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड कितनी है?
402 टेराबिट्स प्रति सेकेंड, जापान
भारत का सबसे तेज नेटवर्क कौन सा है?
1Gbps जिओ एवं एयरटेल द्वारा
दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क कौन सा है?
गूगल फाइबर, 8Gbps
NASA की इन्टरनेट स्पीड कितनी है?
91Gbps
आशा है इस लेख के माध्यम से आपको इंटरनेट से जुड़ी खास जानकारियां मिली होंगी। इंटरनेट से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए हम से जुड़े रहे। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
4 thoughts on “दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड”