Chat GPT क्या है? चैट जीपीटी कैसे काम करता है ChatGPT Explained

By Yogi Deep

Chat GPT Explained: Chat GPT क्या है और चैट जीपीटी कैसे काम करता है? Chat GPT का प्रयोग कैसे करते हैं? ChatGPT क्या है in Hindi, Chat GPT का फुल फॉर्म, Chat GPT login कैसे करें, इन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे, तो चलिए जानते हैं What is Chat GPT?

ChatGPT अर्थात (Chat Generative Pre-Trained Transformer) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है जिसे एक अमेरिकन कंपनी OpenAI द्वारा बनाया गया है। चैट जीपीटी एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बॉक्स है जो उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे गए लगभग लगभग उन सभी प्रकार के जवाब को देने में सक्षम है जिनकी जानकारी किसी भी प्रकार से इंटरनेट पर उपलब्ध है। इस लेख में हमने बताया है की Chat GPT क्या है और चैट जीपीटी कैसे काम करता है? और हमारे जीवन पर इसका कैसा असर होने वाला है?

OpenAI वर्तमान में ChatGPT-3.5 एवं ChatGPT-4 का प्रयोग कर रहा है। इसमें LLMs अर्थात लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स का प्रयोग किया गया है, जिससे उपयोगकर्ता आसानी से अपनी भाषा में चैट जीपीटी का प्रयोग कर पाए।

Table of Contents

Chat GPT क्या है? What is Chat GPT?

चैट जीपीटी Open AI द्वारा बनाया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Chat Bot) चैट बॉट है, जो उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब रीयलटाइम मे देने में सक्षम है। Open AI ने इसे 30 नवंबर 2022 को लांच किया था। शुरुआत में इसमें थोड़ी समस्याएं थी, परंतु समय के साथ यह उपयोगकर्ताओं के सवालों के सटीक जवाब देने में सक्षम होता चला गया। वर्तमान में यह लगभग लगभग हर प्रकार के सवालों के जवाब देने में सक्षम है। यह प्रोग्राम यूजर द्वारा पूछे गए सवालों के आधार पर जवाब देता है, यहाँ आपका सवाल जितना डिटेल में होगा उसका उत्तर भी उतने ही डिटेल में मिलेगा। 

यूजर चैट जीपीटी पर जितना ज्यादा समय बिताते हैं, यह उतना ही ज्यादा विकसित होता जाता है। चैट जीपीटी यूजर के बात करने के तरीके एवं उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों को याद रखता है एवं उसी के आधार पर बाद में उन्हें उत्तर देता है।

शुरुआत में Chat GPT केवल अंग्रेजी भाषा में प्रयोग किया जाता था, परंतु धीरे-धीरे इसमें अन्य भाषाओं को भी शामिल किया गया है। वर्तमान में आप चैट जीपीटी का प्रयोग हिंदी में भी कर सकते हैं, परंतु अभी इसमें हिंदी भाषा को लेकर कई सारी त्रुटियां पाई गई हैं। लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे इसमें सुधार होता जा रहा है।

Chat GPT कैसे काम करता है?

Chat GPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बॉट है यह अपने उपयोगकर्ताओं द्वारा डाटा को इकट्ठा करता है, एवं उसी के आधार पर मशीन लर्निंग का प्रयोग करते हुए स्वयं को प्रशिक्षित करता है एवं इससे बातचीत करने के दौरान यह आपके पिछले संकेतों को भी याद रखता है। 

चैट जीपीटी का मुख्य काम चैटिंग एवं मानवीय बातचीत करना था। परंतु इसने स्वयं को इस प्रकार से विकसित कर लिया है की वर्तमान में यह कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कर सकता है, डीबगिंग कर सकता है, निबंध लिख सकता है, कहानी लिख सकता है, बड़े-बड़े लेखों का सारांश लिख सकता है, आपकी परीक्षा के उत्तर भी लिख सकता है, यहां तक की यह गीत एवं कविताएं भी लिख सकता है और भी अनगिनत चीजें जिनकी कोई सीमा नहीं है, यह कर सकता है।

चैट जीपीटी में मशीन लर्निंग का प्रयोग किया जाता है, जिससे यह उपयोगकर्ता के द्वारा दिए गए निर्देशों को समझकर रियल टाइम में उसका सटीक जवाब देता है। इसमें ट्रांसफार्मर आधारित आर्किटेक्चर एवं लार्ज लैंग्वेज मॉडल का प्रयोग किया जाता है, जिसकी सहायता से चैट जीपीटी अपने विशाल डेटाबेस, न्यूरल लिंक एवं इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों से यूजर द्वारा इनपुट डाटा को समझ कर प्रयोग करता के अनुकूल उसका जवाब देता है। 

वर्तमान में Open AI द्वारा बनाए गए GPT मॉडल के आधार पर Chat GPT 3.5 एवं GPT 4 का प्रयोग हो रहा है, जहां GPT-4 प्रीमियम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में इसका शुल्क $20 प्रति माह है। जहां चैट जीपीटी 3.5 में केवल 2021 तक का ही डाटा उपलब्ध है, वही GPT-4 में सभी लेटेस्ट जानकारियां उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें – क्या आपको पता है की भारत नें अपना स्वयं का शक्ति प्रोसेसर लांच किया है

ChatGPT Explained चैट जीपीटी की सम्पूर्ण जानकारी

नामChat GPT
डेवलपरOpen AI
प्रथम संस्करण रिलीज30 नवंबर 2022
स्थाई संस्करण रिलीज24 मई 2023
प्रोग्रामिंग भाषापाइथन 
सॉफ्टवेयर इंजन GPT-3.5 एवं GPT-4
सॉफ्टवेयर का प्रयोगपूछे गए सभी प्रश्नों के रियल टाइम उत्तर प्राप्त किए जा सकते हैं 
प्लेटफॉर्मक्लाउड कंप्यूटिंग
प्रकारLarge language model, Generative pre-trained transformer, Chatbot
लाभपूछा गया किसी भी सवाल का उत्तर रियल टाइम में प्राप्त किया जा सकता है
ChatGPT के सीईओSam Altman
लाइसेंसProprietary
प्रतियोगीGoogle BardAI
अधिकारिक वेबसाइटhttps://chat.openai.com/  
ChatGPT

चैट जीपीटी का इतिहास – History of Chat GPT

चैट जीपीटी को OpenAI द्वारा बनाया गया है, जिसके CEO सैम ऑल्टमैन है। Sam Altman और Elon Musk ने मिलकर OpenAI की स्थापना दिसंबर 2015 में की थी, जिसमें Ilya Sutskever, Greg Brockman, Trevor Blackwell, Vicki Cheung, Andrej Karpathy, Durk Kingma, Jessica Livingston, John Schulman, Pamela Vagata, और Wojciech Zaremba को मिलाकर कुल 10 सदस्य थे, जिनमें से अधिकतर लोग कंप्यूटर साइंटिस्ट एवं कंप्यूटर प्रोग्रामर है। वर्तमान में OpenAI के चेयरमैन Greg Brockman हैं इसके साथ ही ग्रेग ब्रॉकमैन ओपन एआई के सह-संस्थापक भी हैं।

यह कंपनी 2015 में एक नॉनप्रॉफिट के रूप में शुरू हुई थी, जिसे बाद 2019 में माइक्रोसॉफ्ट ने एक बिलियन डॉलर का निवेश करके OpenAI के साथ पार्टनरशिप कर ली। जिसके बाद 2020 में OpenAI चैट जीपीटी की घोषणा की जिसे दिसंबर 2022 में लांच कर दिया गया। जिसके लॉन्च होते ही 20 लाख से अधिक लोगों ने यहां साइनअप किया, सबसे कम समय में 20 लाख लोगों को जोड़ने वाली यह विश्व की पहली वेबसाइट बन चुकी है।

चैट जीपीटी का भविष्य – Future of Chat GPT

वर्तमान में GPT-4 में कई ढेर सारे नए सुधार किए गए हैं जिस कारण इसमें एक व्यक्ति के रूप में बोलने की क्षमता और दिए गए इनपुट को बेहतर तरीके से समझने की तकनीक विकसित हुई है। आने वाले समय में  OpenAI ChatGPT 5 को लांच करेगा जो जीपीटी 4 से भी अधिक विकसित होगा। जीपीटी 5 का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI सभी प्रकार के त्रुटियों से मुक्त होगा। इन सभी के साथ इसके अगले संस्करण में ग्राफिक्स भी शामिल होगा।

  • मार्केटिंग और सेल्स – जीपीटी 5 का प्रयोग व्यवसायिक क्षेत्र में सबसे अधिक होने वाला है। इसका उपयोग करके हम ग्राहक सेवा को और बेहतर बना सकते हैं। 
  • मेडिकल क्षेत्र – इसका उपयोग मेडिकल के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा। मेडिकल के बड़े एवं जटिल चीजों को और बेहतर ढंग से समझने के लिए उसका प्रयोग किया जा सकता है।  चिकित्सा के क्षेत्र में इसका प्रयोग रोगों के शुरुआती लक्षण एवं उससे जुड़े रोकथाम के लिए किया जा सकता है, जिससे मरीज अपने रोगों को उसके लक्षण के आधार पर पता कर पाए।
  • शिक्षा –  शिक्षा के क्षेत्र में इसका उपयोग सबसे अधिक होने वाला है, इसकी सहायता से छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारियों को काफी आसानी से कर पाएंगे। 
  • बेहतर रचनात्मकता – जीपीटी 5 के बारे में सबसे महत्वपूर्ण चीज तो यह है कि यह ऐसे उत्तर प्रदान कर सकता है जो आम लोगों के उत्तर से अधिक अर्थ पूर्ण एवं अधिक महत्वपूर्ण हो सकते हैं। आने वाले समय में यह अभी की तुलना में और भी सुंदर एवं रचनात्मक चीजों को कर सकता है। जैसे-जैसे भाषा पर इसकी पकड़ अच्छी होती जाएगी यह स्वयं को और बेहतर बनाता चला जाएगा।
  • प्रोग्रामिंग –  यह प्रोग्रामिंग के लिए वरदान है, इसकी सहायता से महीनों के काम कुछ मिनटों में हो जाएंगे। इतना ही नहीं यह सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोड लिख सकता है।
  • स्काईनेट – इन सभी के बावजूद लोगों के मन में इसे लेकर एक डर भी है, जिसे हम स्काइनेट के नाम से जानते हैं। जिन्हें स्काइनेट के बारे में नहीं पता है वह इतना जानने की यह एक साइंस फिक्शन मूवी का कांसेप्ट है जिसमें भविष्य में ऐसी घटना घटती है जहां एआई रोबोट इतने अधिक बुद्धिमान हो जाते हैं कि वह पूरे दुनिया पर कब्जा कर लेते हैं।

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें? How to use Chat GPT, Login, Sing Up

ChatGPT पर अकाउंट बनाना एवं इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

1 – सबसे पहले हमें चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://chat.openai.com/auth/login पर जाना होगा। 

2 – यहां आपको लॉगइन एवं साइन अप का ऑप्शन मिलेगा। जहां आपको साइन अप पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है। 

3 – इसके बाद आपको साइनअप पेज दिखेगा, जहां आपको साइन अप के लिए 3 ऑप्शन दिखाई देंगे।
Continue with Microsoft Account, Continue with Google, Continue with Apple

Chat GPT Login Page
Chat GPT Login Page

4 – इनमें से किस प्लेटफार्म पर आपकी आईडी हो उसके जरिए आप साइन अप कर सकते हैं। जहां आपको नाम,  जन्मतिथि और अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, इसी मोबाइल नंबर पर आपको लॉगइन ओटीपी प्राप्त होगा।

5 – अंत में जैसे ही आप अपना लॉगइन ओटीपी एंटर करते हैं वैसे ही आपका नया अकाउंट बंद कर तैयार हो जाएगा।

अब इसे प्रयोग करने के लिए आप पूरी तरह से तैयार है, बस इसमें आपको अपने प्रश्न लिखने होंगे और यह तुरंत ही आपके प्रश्नों के उत्तर दे देगा।

चैट जीपीटी के फायदे / लाभ एवं विशेषताएं – Features of Chat GPT

वर्तमान में चैट जीपीटी के फायदे अनगिनत है, यह एक प्रकार का चैटबॉट है और एक चैट बॉट का मुख्य काम होता है मनुष्यों की बातों की नकल करना, एवं उनकी शैली में जवाब देना, परंतु इस मामले में ChatGPT इससे कहीं ज्यादा एडवांस है।

इसके द्वारा हम महीनों के काम को कुछ मिनटों में पूरा कर सकते हैं। यह आपके लिए कठिन से कठिन कंप्यूटर प्रोग्राम्स को लिख सकता है, एवं उनको डिबग भी कर सकता है।  यह आपके पाठ का अनुवाद एवं उसका सारांश भी लिख सकता है, यह आपके लिए बिजनेस आइडियाज भी बना सकता है, यह आपके परीक्षा के सभी उत्तर भी दे सकता है और कभी कभी तो यह एक औसत विद्यार्थी के स्तर के ऊपर का जवाब देता है, इन सबके साथ साथ यह आपके लिए रचनात्मक कार्य जैसे कविताएं एवं गीत तक लिख सकता है, यह लिस्ट इससे भी ज्यादा लंबी है। यह आपके लिए अनगिनत काम कर सकता है।

चैट जीपीटी हमारे समय को बचाने के लिए एक वरदान है। यह महीनों के काम को मात्र कुछ मिनटों के अंदर कर सकता है।

वर्तमान में चैट जीपीटी लगभग लगभग 100 भाषाओं में उपलब्ध है परंतु यह अंग्रेजी भाषा में सबसे अच्छे से काम करता है। अन्य भाषाओं में इसका आउटपुट फिलहाल पूरी तरह से सही नहीं है। 

जहां अधिकांश चैट बॉट्स केवल आपकी बातों का जवाब देते हैं वही इसके विपरीत ChatGPT आपसे बात करते हुए आपके दिए गए पिछले संकेतों को भी याद रखता है एवं आगे उन्हीं के आधार पर आपको जवाब भी देता है।

मार्च 2023 में OpenAI ने ChatGPT के लिए प्लगइन सपोर्ट को भी जोड़ा है। इसकी सहायता से डेवलपर्स इसे वेब ब्राउजर एवं अन्य सॉफ्टवेयर्स में इसका प्रयोग कर पाए।

Chat GPT से होने वाले नुकसान

  • कई जानकारों का ऐसा मानना है कि यदि हम चैट जीपीटी पर आवश्यकता से अधिक निर्भर होते हैं तो यह हमारे सोचने की क्षमता को धीरे धीरे कम कर देगा।
  • यह हमारे रचनात्मकता, समस्याओं को सुलझा ने की कुशलता को नष्ट कर सकता है एवं हमारे सोच तक को बदल सकता है।
  • जो विचार पहले किसी व्यक्ति के होते थे अब वही विचार एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले रोबोट के होंगे।
  • इस प्रकार से यह आने वाले समय में लोगों के सोचने की क्षमता को एक आधे मशीन एवं आधे इंसान में बदल देगी, कुछ इस प्रकार से लोगों का दिमाग साइबॉर्ग बन जाएगा।
  • यदि छात्र इसका का प्रयोग करते हैं, तो ऐसा माना जाता है कि उनमें क्रिएटिविटी धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी। क्योंकि वे क्रिएटिव चीजों के लिए चैट जीपीटी के ऊपर निर्भर हो जाएंगे।
  • क्रिएटिविटी अर्थात रचनात्मकता के लिए एक मनुष्य के अंदर प्रतिभा का होना जरूरी है  लेकिन यदि हम एल्गोरिदम की मदद से उसी चीज को करते हैं तो यह हमारे अंदर की क्रिएटिविटी को धीरे-धीरे समाप्त कर देगा।
  • पाउलो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मचादो डायस ने बताया कि, जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है, यही कारण है कि मनुष्य का मस्तिष्क भी धीरे-धीरे सिकुड़ता जा रहा है। यह भविष्य में दुनिया को समझने के तरीके को बदल देगा जिससे हमारी मानसिक समझ भी बदल जाएगी।
  • बदलते टेक्नोलॉजी के कारण इसका असर लोगों की नौकरियों पर भी पड़ेगा, यह हर क्षेत्र की नौकरियों पर लागू होता है, उदाहरण के लिए जहां किसी पर्फेक्ट ग्राफिक डिजाइन को बनाने में कई घंटों से लेकर महीनों तक का समय लग जाता है, वही हम AI (ए आई) की मदद से उसे कुछ सेकंड में बना सकते हैं।
  • वर्तमान में इसकी अपनी कई सीमाएं भी हैं, जिनके कारण चैट जीपीटी कभी-कभी गलत या निरर्थक उत्तर भी देता है। इतने बड़े Large language models के लिए ऐसी गलतियाँ करना आम है।

क्या चैट जीपीटी Google को पीछे छोड़ देगा

यह सवाल हम सभी के मन में है कि क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा? तो इसके लिए हमें सबसे पहले यह समझना होगा कि इन दोनों में कितना अंतर है।

गूगल एक सर्च इंजन है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब खोज कर वेबसाइट के माध्यम से प्रदर्शित करता है, जिनमें ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट तीनों के माध्यम से हमें जवाब मिलते हैं। 

वहीं दूसरी तरफ ChatGPT एक AI चैटबॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब केवल टेक्स्ट के रूप में देता है।

कई लोग चैट जीपीटी को गूगल के लिए खतरा मान रहे हैं, परंतु इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। गूगल एक सर्च इंजन है जो कि आपके पूछे गए सवालों के जवाब वेबसाइट के माध्यम से कुछ ही सेकंड में प्रदर्शित करता है। जहां आप को बारी-बारी सभी वेबसाइट पर जाकर चेक करना होता है कि कौन सी जानकारी सही है।

वहीं दूसरी तरफ यह आपको उन्हीं सवालों के जवाब उतने ही समय में टेक्स्ट के माध्यम से दे देता है और चैट जीपीटी की जानकारी लगभग लगभग सही ही होती है।

FAQ

Chat GPT क्या है?

चैट जीपीटी Open AI द्वारा बनाया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है, जो उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे गए सवालों के रीयलटाइम जवाब देने में सक्षम है।

Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है? Chat GPT Full form

Chat Generative Pre-Trained Transformer – चैट जेनेरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर

ChatGPT की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

ChatGPT की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है।

चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ?

30 नवंबर 2022

चैट जीपीटी का मालिक कौन है?

चैट जीपीटी को OpenAI ने बनाया है, लेकिन इसका कोई एक मालिक नहीं है, हालांकि OpenAI के सीईओ और सह-संस्थापक, सैम ऑल्टमैन इसके प्रमुख माने जाते हैं।

OpenAI क्या है?

OpenAI अमेरिका की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लेबोरेटरी है, जिसने ChatGPT को बनाया है।

चैट जीपीटी कैसे डाउनलोड करें?

अभी आईफोन के लिए इसका ऐप डाउनलोड किया जा सकता है, इसके अलावा आप इसे ऑनलाइन ब्राउज़र पर चला सकते हैं।

चैट जीपीटी ऐप डाउनलोड कैसे कर सकते हैं?

वर्तमान में केवल आईफोन के लिए इसका ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, परंतु अभी तक इसका एंड्राइड ऐप लॉन्च नहीं किया गया है।

चैट जीपीटी कैसे इस्तेमाल करें?

चैट जीपीटी का प्रयोग करने के लिए आपको उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर एक फ्री अकाउंट बनाना पड़ेगा, जिसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

क्या हम भारत में चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते हैं?

जी हां आप भारत में चैट जीपीटी का प्रयोग कर सकते हैं।

चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

चैट जीपीटी के माध्यम से आप ऑनलाइन किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा भी कई ढेर सारे तरीके हैं जिनको आप इन्टरनेट पर सर्च सकते हैं।


Creator Click से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए “JOIN” बटन को दबाकर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें !

6 thoughts on “Chat GPT क्या है? चैट जीपीटी कैसे काम करता है ChatGPT Explained”

  1. बहुत ही अच्छा लिखा गया है सर आपके द्वारा स्टेप by स्टेप बताने का तरीका बहुत ही अच्छा लगा हमको।

    Reply
  2. आपके द्वारा स्टेप बाय स्टेप समझाने का तरीका मुझे बहुत ही अच्छा लगा सर आपके समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा है ✏️👌👌❤️💖💖

    Reply

Leave a Comment