Shakti Processor: भारत का पहला स्वदेशी निर्मित माइक्रोप्रोसेसर

By Yogi Deep

Shakti Processor: स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर शक्ति क्या है? शक्ति माइक्रोप्रोसेसर को किसने बनाया? Shakti Processor क्या है? In Hindi, Shakti Processor Launch Date कब है? क्या Shakti Processor Mobile के लिए भी उपलब्ध है? use of SHAKTI processor, शक्ति प्रोसेसर का उपयोग क्या है? जैसे इन सभी विषयों को आगे हम विस्तार से जानेंगे। 

एक समाय था जब भारत किसी भी टेक्नोलॉजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर करता था, परंतु वर्तमान में धीरे-धीरे भारत इतना एडवांस हो चुका है की भारतीय वैज्ञानिकों ने स्वयं का स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर बना लिया है। जिस कारण अब हमें दूसरे देशों पर प्रोसेसर के लिए निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। हालांकि यह प्रोसेसर अभी पूर्ण रूप से विकसित नहीं हुए हैं, जिनका प्रयोग हम कंप्यूटर्स या मोबाइल में कर पाए। लेकिन जिस गति से इस पर रिसर्च एवं कार्य हो रहा है वह दिन दूर नहीं है जब भारत के पास स्वयं का माइक्रो प्रोसेसर होगा। वर्तमान में कंप्यूटर और मोबाइल के अलावा इनका प्रयोग हम बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे कार, टीवी, आईओटी डिवाइसेज इत्यादि में कर सकते हैं।

Table of Contents

Shakti Processor क्या है?

Shakti Processor भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर है, जिसे आईआईटी मद्रास के रीकॉन्फिगरेबल इंटेलिजेंट सिस्टम इंजीनियरिंग (RISE) के ग्रुप मेम्बेर्स द्वारा बनाया गया है। यह एक ओपन सोर्स प्रोसेसर है जिसका अपना स्वयं का सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म भी है। इसकी शुरुआत आईआईटी मद्रास द्वारा 2014 में RISE ग्रुप द्वारा की गई थी। इस परियोजना को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार द्वारा स्पॉन्सर किया गया है।

Shakti Processor
Shakti Processor

 वर्तमान में शक्ति प्रोसेसर के तीन मुख्य प्रकार हैं, जिनमें बेस क्लास प्रोसेसर, मल्टीकोर प्रोसेसर और एक्सपेरिमेंटल प्रोसेसर शामिल है। इन तीनों प्रोसेसर्स को अलग-अलग कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां इनकी प्रोसेसिंग स्पीड और इनकी रेंज भी अलग-अलग है। 

SHAKTI Processor Information

नामशक्ति प्रोसेसर
निर्माता(RISE) Group, IIT Madras
डिजाईनआईआईटी मद्रास 
सहयोगी निर्माताइंटेल और सेमीकंडक्टर लैबोरेट्री 
स्थापना2014
आर्किटेक्चर और क्लासिफिकेशनSoC, Development Boards, Based Software Platform, IOT
Shakti Processor Size180nm
इंस्ट्रक्शन सेट आर्किटेक्चर (ISA)RISC-V
प्रोसेसर मॉडल्स E-Class, C-Class, I-Class, M-Class, S-Class, H-Class
TapeoutsRIMO, Risecreek, Moushik

शक्ति प्रोसेसर टेक्नोलॉजी (Shakti Processor Specifications)

शक्ति प्रोसेसर के सभी वेरिएंट RISC-V ISA पर आधारित हैं। यह प्रोसेसर 180nm नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इस प्रोसेसर को मुख्य रूप से तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है – जिनमें बेस क्लास प्रोसेसर (Base Class Of Processors), मल्टी कोर प्रोसेसर (Multicore Processors)और एक्सपेरिमेंटल प्रोसेसर (Experimental Processors) है। 

यहां बेस क्लास प्रोसेसर में E-Class, C-Class और I-Class को मिला कर तीन अलग-अलग वेरिएंट है। जिनमें E-Class और C-Class को मुख्यतः इंटरनेट ऑफ थिंग्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। भविष्य में इस टेक्नोलॉजी का उपयोग पर्सनल कंप्यूटर बनाने में भी किया जाएगा।

शक्ति प्रोसेसर का वर्गीकरण (Classification Of Shakti Processors)

शक्ति प्रोसेसर का वर्गीकरण इसके उपयोग और स्पीड इत्यादि के आधार पर किया गया है। अलग-अलग प्रोसेसर को अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है। जहां कुछ प्रोसेसर औद्योगिक उपयोग के लिए है, वहीं दूसरी तरफ कुछ प्रोसेसर ऐसे भी हैं जो आने वाले समय में कंप्यूटर एवं स्मार्टफोन में इनका प्रयोग होगा। वहीं कुछ ऐसे प्रोसेसर भी है जिन्हें केवल एक्सपेरिमेंट करने के लिए बनाया जा रहा है। इन सभी का प्रयोग आने वाले समय में भारत में बन रहे स्वदेशी सुपरकंप्यूटर्स में होगा।

कार्य प्रणाली के आधार पर इन्हें तीन वर्गों में बांटा गया है।

Types of Shakti Processor
Types of Shakti Processor

बेस क्लास प्रोसेसर (Base Class Of Processors)

ई-क्लास प्रोसेसर (E-Class Processors)

E-Class Processors का प्रयोग छोटे-मोटे डिवाइसेज में किया जाएगा अर्थात इसे हम लो पावर और लो कम्प्यूटेशनल वाले एप्लीकेशन पर प्रयोग कर सकते हैं। यह प्रोसेसर FreeRTOS, Zephyr और eChronos जैसे बेसिक (RTOS) रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम को आसानी से चला सकता है। यह प्रोसेसर मार्केट में उपलब्ध स्मार्ट कार्ड्स, आईओटी डिवाइसेज, छोटे मोटर कंट्रोल डिवाइसेज और छोटे रोबोटिक डिवाइस को आसानी से चला सकता है।

सी-क्लास प्रोसेसर (C-Class Processors)

C-Class Processors प्रोसेसर Linux और Sel4 जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने में सक्षम है। इसकी रेंज 0.5 गीगाहर्टज से लेकर 1.5 गीगाहर्टज तक है। अर्थात इस प्रोसेसर की सहायता से हम ऐसे एप्लीकेशंस को चला पाएंगे जिन्हें चलाने में 1.5 गीगाहर्टज तक की आवश्यकता होती है। 

आई-क्लास प्रोसेसर (I-Class Processors)

I-Class Processors को मोबाइल, स्टोरेज एवं नेटवर्किंग जैसे डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी फ्रीक्वेंसी 1.5 गीगाहर्टज लेकर 2.5 गीगाहर्टज तक की होगी। इनका प्रयोग हम आने वाले समय में मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स में कर पाएंगे।

मल्टीकोर प्रोसेसर (Multicore Processors)

एम-क्लास प्रोसेसर (M-Class Processors)

M-Class Processors को मुख्यतः मोबाइल क्लास प्रोसेसर कह सकते हैं। इसमें आपको अधिकतम 8 कोर मिलेंगे, यह कोर c-class और i-class इन दोनों के योग होंगे। यह प्रोसेसर आने वाले समय में काफी तेजी से विकसित होंगे। इन प्रोसेसर्स का उपयोग भारत में बनने वाले मेड इन इंडिया स्मार्टफोंस के अंदर किया जा सकता है।

एस-क्लास प्रोसेसर (S-Class Processors)

S-Class Processors को वर्क स्टेशन और एंटरप्राइज सरवर वर्क लोड जैसे उपकरणों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह प्रोसेसर बेस कोर के आई क्लास प्रोसेसर का एक उन्नत वर्जन है। इस प्रोसेसर में आपको क्वॉड कोर और मल्टीथ्रेडिंग का भी सपोर्ट मिलता है। 

एच क्लास प्रोसेसर (H-Class Processors)

H-Class Processors को विशेष रूप से हाई एंड कामों के लिए डिजाइन किया गया है। यह c-class और i-class का संयुक्त रूप हो सकता है। इस प्रोसेसर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 128 कोर तक को सीरीज में सपोर्ट करता है। 

एक्सपेरिमेंटल प्रोसेसर (Experimental Processors)

टी-क्लास प्रोसेसर (T-Class Processors)

T-Class Processors को एक्सपेरिमेंटल कामों के लिए बनाया गया है, इनकी सहायता से आगे आने वाले नए प्रोसेसर को और अच्छे से डिजाइन करने में मदद मिल पाएगी। यह प्रोसेसर सी क्लास के आधार पर बना है।

एफ-क्लास प्रोसेसर (F-Class Processors)

F-Class Processors  को क्रिटिकल मेमोरी ब्लॉक और लाख स्टेट कोर कंफीग्रेशन जैसे परमानेंट फाल्ट का पता लगाने के लिए बनाया गया है। यदि आप कंप्यूटर के फील्ड से नहीं है तो यह आपके लिए समझने में थोड़ा जटिल हो सकता है। परंतु आसान भाषा में समझे तो यह प्रोसेसर हाई स्पीड प्रोसेसर में आने वाले समस्याओं को खोजने में मदद करेगा। 

क्यों आवश्यक है शक्ति प्रोसेसर – Benefits of Shakti Processor

वर्तमान में भारत को प्रोसेसर्स के लिए दूसरे देशों पर आश्रित रहना पड़ता है, इसके साथ ही स्वयं के कई बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे स्वदेशी रॉकेट, जीपीएस व अन्य टेक उपकरण को चलाने के लिए भी विदेशी प्रोसेसर का प्रयोग करना पड़ता है। जिस कारण भारत को खुद के कई सारे आवश्यक डाटा को भी उस देश के साथ शेयर करना पड़ता है जिनसे हम प्रोसेसर बनवाते हैं। अतः यहाँ कुछ मुख्या बिन्दुओं के माध्यम से समझते हैं हमारे देश के लिए स्वयं का प्रोसेसर क्यों अवश्यक है।

  • इसे बनाने का सबसे बड़ा कारण है देश की सुरक्षा, यदि हमारे पास स्वदेशी प्रोसेसर होगा तो हमे देश की सुरक्षा सम्बंधित तकनीकों को किसी से साँझा नहीं करना पड़ेगा।
  • देश में बिक रहे स्मार्टफोन, टेबलेट, कंप्यूटर्स, लैपटॉप इत्यादि जैसे ढेरों उपकरण जिनमें प्रोसेसर का उपयोग होता है उनके दाम लगभग आधे हो जायेंगे।
  • इससे हमारा देश और सुरक्षित होगा एवं हम तकनीक के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे सकेंगे।
  • स्वदेशी प्रोसेसर होने पर हमें किसी अन्य देश को कोई भी डाटा शेयर नहीं करना पड़ेगा जिससे हमारा देश और भी तेजी से राकेट और स्पेस सेक्टर में आगे बढ़ेगा।
  • स्वदेशी निर्मित प्रोसेसर होने के कारण हमारी फ्यूचर टेक्नोलॉजी हैक नहीं हो पायेगी।

यहां राकेट के अलावा और भी कई प्रकार की एडवांस टेक्नोलॉजी है, जिस पर भारत काम कर रहा है, उन सभी के लिए एक स्पेशल प्रकार का प्रोसेसर डिजाइन करना पड़ता है, जिसे यदि हम स्वयं के देश में बनाएं तो उस एडवांस टेक्नोलॉजी को किसी और देश के साथ हमें शेयर करने की आवश्यकता नहीं होगी।

इंटेल प्रोसेसर व आर्म प्रोसेसर से कितना एडवांस है शक्ति प्रोसेसर? Shakti vs Intel vs ARM

वैसे वर्तमान में Shakti Processor, Intel एवं ARM Processor से स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में कम है। क्योंकि जहां 2023 में Intel Processor 7 nm और ARM Processor 5nm पर काम करते हैं, वही Shakti Processor को 180nm पर बनाया गया है। परंतु एक चीज है जो शक्ति प्रोसेसर को इंटेल और आर्म प्रोसेसर से अलग बनाती है वह है इसका ओपन सोर्स होना। इंटेल और एआरएम के पास अपना खुद का आर्किटेक्चर यानी डिजाइन है, जिस पर कई वर्षों का शोध किया गया है, जिस कारण यह आज इतने फास्ट हैं।

Intel और ARM अपने आर्किटेक्चर को किसी के साथ साझा नहीं करती हैं। वहीं दूसरी ओर शक्ति प्रोसेसर को बनाने के लिए सब कुछ शुरू से शुरू किया गया है। जहां इसका सोर्स कोड ओपन सोर्स 3 क्लॉज बीएसडी लाइसेंस है, यही कारण है कि आने वाले समय में दुनिया भर के कंप्यूटर इंजीनियर एवं वैज्ञानिक इस पर कार्य कर सकते हैं, जिस कारण इसका विकास काफी तेजी से होगा। 

शक्ति प्रोसेसर कब लांच होगा? Shakti processor launch Date

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार शक्ति प्रोसेसर एवं वेगा प्रोसेसर को 2023 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। वेगा प्रोसेसर को सीडैक द्वारा बनाया गया है। वही शक्ति प्रोसेसर के तीन अलग-अलग वेरिएंट्स पर काम चल रहा है। जिस कारण यह कमर्शियल उपयोग के लिए यह इस साल के अंत दिसंबर 2023 तक मार्केट में आ सकता है।

यह भी पढ़ें – ChatGPT क्या है? Chat GPT से जुड़ी सभी जानकारियां

शक्ति प्रोसेसर को किसने बनाया, Sponsors & Industry Collaborators

शक्ति प्रोसेसर (Shakti Processor) को 2014 में आईआईटी मद्रास के RISE ग्रुप द्वारा बनाया गया है। भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा इसे प्रायोजित किया गया है। इसके साथ ही BlueSpec, Mentor Graphics, Synopsys, Cadence एवं Exilinx, इन कंपनियों द्वारा उपकरणों को प्रायोजित किया है।

इंडस्ट्री कोलैबोरेशन की बात करें तो इसमें IGCAR, ISRO, BARC, PlatformIO, THALES, Western Digital, Intel, HCL, ALDEC एवं Prodigy Technovations जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल है।

FAQ

शक्ति प्रोसेसर क्या है? What is SHAKTI processor?

Shakti Processor भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर है एवं शक्ति प्रोसेसर RISC-V ISA पर आधारित हैं।

शक्ति प्रोसेसर को किसने बनाया? Who invented SHAKTI processor?

इसे IIT Masras के रीकॉन्फिगरेबल इंटेलिजेंट सिस्टम इंजीनियरिंग (RISE) के ग्रुप मेम्बेर्स द्वारा बनाया गया है।

भारत के पहले प्रोसेसर का क्या नाम है? Name of India’s first processor?

Shakti Processor (शक्ति प्रोसेसर)

शक्ति प्रोसेसर की विशेषता Advantages of SHAKTI Processor?

शक्ति प्रोसेसर की विशेषता यह है की यह भारत का पहला स्वदेशी Made in India प्रोसेसर है।

भारत का पहला माइक्रोप्रोसेसर कब बना?

2014 में आईआईटी मद्रास द्वारा बनाया गया

शक्ति प्रोसेसर कब लांच होगा?

दिसंबर 2023 तक


Creator Click से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए “JOIN” बटन को दबाकर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें !

9 thoughts on “Shakti Processor: भारत का पहला स्वदेशी निर्मित माइक्रोप्रोसेसर”

  1. अतिज्ञानवर्धक पोस्ट जो की हमारे देश के उभरती वैज्ञानिकता को बताती है.

    आपका धन्यवाद

    Reply
  2. आपके द्वारा समझाया गया पोस्ट बहुत ही अच्छा है सर और आप इसको क्रम भाई क्रम समझा कर बताएं यह बहुत ही अच्छा लगा हम लोगों को समझने में

    Reply
  3. अगर ये टेक्नोलॉजी 7nm और 5nm प्रोसेसर पर आ जाये तो चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी तो जल भुन जायेंगे…!

    Reply

Leave a Comment