National Programme on AI: NPAI एवं India AI क्या है

By Yogi Deep

NPAI क्या हैNational Programme on AI को किस उद्देश्य से लॉन्च किया गया है? India AI प्रोग्राम के माध्यम से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत को क्या फायदा होगा? Artificial Intelligence के क्षेत्र में भारत का India AI Programme कहाँ तक आगे बढ़ा है एवं INDIAai क्या है? इन सभी के बारे में इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे।

भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाले अर्थव्यवस्था वाला देश है, अतः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत की एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी भी है। यही कारण है कि भारत सरकार ने नीति आयोग के 2018-19 के बजट में National Programme on AI को स्थापित किया, जिससे भारत की नई उभरती टेक्नोलॉजी को और भी तेजी से आगे ले जाया जा सके। इस INDIA AI प्रोजेक्ट को विश्व स्तर पर लाने के लिए नीति आयोग ने कई विश्वस्तरीय Artificial Intelligence कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है, जिससे देश का विकास, कृषि एवं स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को और भी बेहतर किया जा सके।

National Programme on AI (NPAI) & INDIAai Explained

INDIAai Logo
INDIAai Logo
नामINDIAai इंडिया एआई
प्रोग्रामNational Programme on AI (NPAI)
स्थापना INDIAaiMay 2020
उद्देश्यवैश्विक स्तर पर AI के क्षेत्र में अग्रसर होना
INDIAai PartnersGovt of India, NASSCOM entities, MeitY, NeGD,
Worldwide INDIAai PartnersIBM, Microsoft, NVIDIA, Meta, Fractal and Tech Mahindra

India AI क्या है?

India AI अथवा INDIAai भारत का राष्ट्रीय AI पोर्टल है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को आने वाले भविष्य में AI के क्षेत्र में सबसे आगे बढ़ाना है। इसमें कोई संदेह नहीं है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI मानव इतिहास की सबसे परिवर्तनकारी तकनीक है, अतः विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र होने के नाते भारत को इस क्रांतिकारी तकनीक से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तत्पर रहना होगा। INDIAai को भारत सरकार ने 30 मई 2020 में शुरू किया था, जिसमें मुख्या रूप से Govt of India, NASSCOM संस्थायें, MeitY, NeGD एवं तेलंगाना और तमिलनाडु की राज्य सरकारों का प्रमुख योगदान है।

INDIAai पोर्टल के माध्यम से आप AI टेक्नोलॉजी से जुड़ी विश्व की सभी नवीनतम जानकारियां पा सकते हैं। यह पोर्टल आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग से जुड़े सभी नवीनतम डाटा एवं जानकारियां प्रदान करता है, जिससे भारत विश्व की नवीनतम तकनीकों से जुड़ सकता है।

इसके अतिरिक्त भारत सरकार नें AI for India जैसे प्रोग्राम्स को भी लांच किया है, जो एक फ्री स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें भारतीय युवाओं को मुफ्त में AI के बारे में सिखाया जाएगा।

INDIAai: छात्रों के लिए, नए उद्यमियों के लिए, एवं पहले से कार्यरत प्रोफेशनल्स के लिए भी बेहद मददगार साबित होगा।  India AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित लोगों को उस फील्ड से जुड़ी नवीनतम जानकारियां एवं रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। 

INDIAai से जुड़ी संस्थाएं

इस INDIAai प्रोजेक्ट को विश्व स्तर पर लाने के लिए नीति आयोग ने कई विश्वस्तरीय AI कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है, जिनमें प्रमुख रूप से भारत सरकार और NASSCOM संस्थाएं, तेलंगाना एवं तमिलनाडु की राज्य सरकारें शामिल है। इनके अलावा भारत एवं विश्व की कुछ निजी कंपनियां जैसे IBM, Microsoft, NVIDIA, Meta, Fractal, एवं Tech Mahindra जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है। इसके अलावा इसमें आईआईटी मद्रास, आईआईटी जोधपुर और आईआईटी रोपड़ जैसे शैक्षणिक संस्थान और CoRover, Nirami, Haptik, Oncostem, Yellow AI, TagHive और कई अन्य स्टार्टअप भी शामिल है। 

National Programme on AI (NPAI) क्या है? 

National Programme on AI (NPAI), भारत को Artificial intelligence के क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए इस NPAI प्रोग्राम को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। यह प्रोग्राम भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भविष्य के लिए तैयार करने के दृष्टिकोण से बनाया गया है। 

NPAI को स्थापित करने की पहल Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) के द्वारा की गई है। इसके माध्यम से हम भारत में ऐसी टेक्नोलॉजी बना सकते हैं जो हमारे देश को आगे बढ़ाएगा। इस कार्यक्रम में कई संस्थाएं संयुक्त रूप से अपना योगदान दे रही हैं, जिनमें सबसे पहले भारत का राष्ट्रीय AI पोर्टल (INDIAai) है, जो MeitY, NeGD और NASSCOM के संयुक्त प्रयासों द्वारा बनाया गया है।

NPAI प्रोग्राम को मुख्यतः इन 6 मूल कारकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिनमें AI के लिए डेटा, स्किलिंग, एआई एथिक्स और गवर्नेंस, कंप्यूट, एआई अनुसंधान और विकास और AI के लिए राष्ट्रीय केंद्र शामिल हैं। इन सभी का मुख्य उद्देश्य देश एवं संपूर्ण विश्व को को AI संचालित भविष्य के लिए तैयार करना एवं वैश्विक स्तर पर जिम्मेदारी से Artificial Intelligence का विकास और उसका सही प्रयोग करना है। 

NPAI प्रोग्राम को शुरू करने का उद्देश्य?

भारत में NPAI प्रोग्राम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य AI को नीचे दिए गए इन 6 क्षेत्रों में कार्यान्वित कराना है, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से हम इन क्षेत्रों में तेज गति के साथ कार्य कर पाए। बीते दिनों में AI लांच होने के बाद यह बात तो हम सभी लोग जान चुके हैं कि कृत्रिम बुद्धि AI का उपयोग करके हम किसी भी कार्य को 100 गुना या उससे भी अधिक तेजी से कर सकते हैं, अतः हमें उन सभी क्षेत्रों में जहां ऑटोमेशन की आवश्यकता है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के द्वारा उन क्षेत्रों को हम काफी तेजी से विकसित कर सकते हैं एवं इसके द्वारा हम विश्व के सबसे अधिक विकसित देशों में शामिल हो सकते हैं। 

  1. AI in Governance शासन में एआई: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग की सहायता से हम विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाओं को और भी बेहतर बना सकते हैं। उदाहरण के लिए कई ऐसी सरकारी सुविधाएं हैं जिन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाने में हमें वर्षों का समय लग जाता है, जैसे कि पेंशन योजनाएं, गरीबों के लिए राशन वितरण, पीड़ितों के लिए मुआवजा इत्यादि कई ऐसी समस्याएं हैं जिनका उचित डाटा ना मिल पाने के कारण उन गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल ही नहीं पाता है। परंतु एआई एवं मशीन लर्निंग का उपयोग करके हम कई वर्षों में मैनुअल प्रोसेस होने वाले डाटा को कुछ ही घंटों में प्रोसेस कर पाएंगे, जिससे उचित न्याय हो पाएगा।
  2. AI IP & Innovation:  जैसा कि हम जानते हैं AI हमारे काम को आसान बनाता है,उसी प्रकार IP का कार्य नई टेक्नोलॉजी एवं रचनात्मक कार्य को प्रोत्साहित एवं बढ़ावा देना है। वह सभी कार्य अथवा अविष्कार जो AI द्वारा निर्मित है वह सब इसके अंतर्गत आते हैं। AI IP टूल का प्रयोग करके हम प्रबंधन एवं प्रशासन को एक तकनीकी रूप दे सकते हैं, जो राष्ट्र में आने वाली उन चुनौतियों का भी समाधान कर सकता है जिन को हल करना बहुत कठिनाई का कार्य होता है।
  3. AI Compute & Systems:  बहुत बड़े पैमाने पर डेटा को प्रोसेस करने के लिए हमें मजबूत AI कंप्यूटिंग सिस्टम की आवश्यकता है। अतः इंडिया एआई (INDIAai) प्रोग्राम के जरिए ऐसे AI कंप्यूटिंग सिस्टम्स का निर्माण किया जाएगा जो बड़े से बड़े डाटा को बहुत ही कम समय में प्रोसेस कर पाए, जिससे हमारी कार्य करने की क्षमता और भी अधिक हो जाएगी।
  4. Data for AI :  मशीन लर्निंग एवं Artificial intelligence को कुशलतापूर्वक चलाने के लिए खूब ढेर सारे डेटा की आवश्यकता होती है। AI को ठीक से कार्य करने के लिए डाटा एक प्रमुख स्रोत है, इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना पड़ता है कि डेटा प्रबंधन एवं उसकी गोपनीयता बनी रहे। अतः INDIA AI का यही लक्ष्य है कि हम वर्तमान में अधिक से अधिक डाटा इकट्ठा करें जिसकी सहायता से हम AI को भविष्य के लिए तैयार कर पाए। 
  5. Skilling in AI एआई में कौशल: AI को बनाने के साथ-साथ इसका प्रयोग करना भी एक कुशलता का कार्य है। अतः NPAI प्रोग्राम को यह ध्यान रखते हुए बनाया गया है कि हम भविष्य में AI की मांगों को पूरा कर पाए एवं उभरते हुए AI के क्षेत्र में लोगों को नौकरियां भी मिल पाए।
  6. AI Ethics & Governance नैतिकता एवं शासन: Artificial intelligence का जिम्मेदारी पूर्वक प्रयोग हो सके इसलिए ही NPAI प्रोग्राम को बनाया गया है। भविष्य में जनता की भलाई के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए नैतिकता एवं शासन को भी लागू किया जा सकता है जो बहुत कम समय में मानव के अधिकारों एवं सिद्धांतों का पालन करते हुए न्याय करने में सक्षम होगा, परंतु इसका प्रयोग सही ढंग से हो एवं इसके प्रयोग से किसी के साथ अन्याय ना हो, इन सभी मुद्दों को केंद्रित करते हुए INDIAai प्रोग्राम को बनाया गया है।

NPAI को कब शुरू किया गया?

नीति आयोग के 2018-19 के बजट में भारत सरकार ने National Programme on AI (NPAI) को शुरू किया था। इसके बाद से ही INDIAai प्रोग्राम को शुरू किया गया जिसके अंतर्गत NPAI एवं अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रोग्रामों को भी जोड़ा गया।

Global Partnership on AI (GPAI) क्या है

भारत ने 2023 में Global Partnership on AI (GPAI) की नींव रखी, जिसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर ऐसे देशों को जोड़ना था, जो AI विकसित करने के क्षेत्र में अग्रसर है। भारत ने अध्यक्षता करते हुए यह पहल की है, जिसके माध्यम से विश्व के समस्त AI विकसित करने वाले देश इसका विकास एवं इसका प्रयोग जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे। इसके साथ ही संपूर्ण विश्व इसके लिए प्रतिबद्ध होगा कि Artificial intelligence का प्रयोग मानव अधिकारों, नए इनोवेशन, आर्थिक विकास एवं विश्व के कल्याण के लिए ही करेगा।  

FAQ – Everything About INDIAai and NPAI

INDIAai क्या है?

INDIAai भारत का राष्ट्रीय AI पोर्टल है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को आने वाले भविष्य में AI के क्षेत्र में सबसे आगे बढ़ाना है।

INDIAai को कब लॉन्च किया गया?

30 मई, 2020 को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा लॉन्च किया गया था।

NPAI क्या है?

National Programme on AI (NPAI) भारत को आने वाले भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रसर करने की एक पहल है।

NPAI को कब शुरू किया गया?

नीति आयोग के 2018-19 के बजट में भारत सरकार ने National Programme on AI (NPAI) को प्रस्तावित किया था।

NPAI का फुल फॉर्म क्या है?

National Programme on AI


Creator Click से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए “JOIN” बटन को दबाकर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें !

1 thought on “National Programme on AI: NPAI एवं India AI क्या है”

Leave a Comment